scriptनिशान यात्रा से नगर हुआ खाटू श्याम मय, आदिवासी नर्तक दल ने दी मोहक प्रस्तुति | Nagar Khatu Shyam Moy from the Journey of the Travel, Adivasi Dancak D | Patrika News
झाबुआ

निशान यात्रा से नगर हुआ खाटू श्याम मय, आदिवासी नर्तक दल ने दी मोहक प्रस्तुति

भजन संध्या : भजन गायक सोनी बोले, भगवान पर विश्वास रखने वाला कभी निराश नहीं होता

झाबुआJan 15, 2019 / 10:13 pm

अर्जुन रिछारिया

jj

निशान यात्रा से नगर हुआ खाटू श्याम मय, आदिवासी नर्तक दल ने दी मोहक प्रस्तुति

झाबुआ. नगर में मंगलवार को खाटू श्याम की भजन संध्या के पूर्व हारे का सहारा,बाबा श्याम हमारा समिति की ओर से श्री बांके बिहारी मंदिर राजवाड़ा चौक से प्रात: 10-30 बजे से निशान यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें नगर सेहित रानापुर, थांदला, मेघनगर, सहित दूर दूर से श्याम भक्तों ने निशान यात्रा में भाग लिया। बंटी सोनी मक्सी ने बांके बिहारी मंदिर पर भगवान राधाकृष्ण की आरती उतारी।
आरती के बाद खाटू श्याम को सजे रथ में विराजित किया। बैंड बाजों के साथ खाटू श्याम की शोभायात्रा नेहरू मार्ग, गोवर्धनार्थ मंदिर, आजाद चौक, बाबेल चौराहा, थांदला गेट से होते हुए बस स्टैंड पहुंची। इस दौरान जोबट के आदिवासी नर्तक दल ने संगीतमय प्रस्तुति से वातावरण को सुंदर बनाया। वहीं हाथ में ध्वज निशान लेकर बड़ी संख्या में महिलाओं गरबा रास किया।
युवकों ने जय जय कारो के साथ पूरे नगर को श्याम मय बना दिया । शोभायात्रा में शामिल भजन गायक बंटी सोनी का विभिन्न संस्थाओं ने स्वागत किया। बस स्टैंड से विशान निशान शोभा यात्रा लक्ष्मीबाई मार्ग होते हुए राजवाड़ा चौक स्थित कीर्तन स्थल पहुंची। जहंा महा मंगल आरती के साथ निशानयात्रा का समापन हुआ। बंटी सोनी ने बताया कि श्री श्याम बाबा की अपूर्व कहानी मध्यकालीन महाभारत से आरम्भ होती है। वे पहले बर्बरीक के नाम से जाने जाते थे। वे अति बलशाली गदाधारी भीम के पुत्र घटोत्कछ और नाग कन्या मौरवी के पुत्र हैं। उन्होंने युद्ध कला अपनी मां तथा श्री कृष्ण से सीखी। भगवान् शिव की घोर तपस्या करके उन्हें प्रसन्न किया और तीन अमोघ बाण प्राप्त किए। इस प्रकार तीन बाणधारी के नाम से प्रसिद्ध नाम प्राप्त किया। रात्रि 8 बजे से भजनों की समाप्ति तक श्याम महाकीर्तन एवं ज्योति दर्शन का आयोजन हुआ। इसमें भजन गायक बंटी सोनी एवं लक्ष्मीनारायण कुमावत ने श्याम महिम के भजनों की प्रस्तुति दी। इसमें श्रोताओं ने झूम कर लाभ उठाया ।

Home / Jhabua / निशान यात्रा से नगर हुआ खाटू श्याम मय, आदिवासी नर्तक दल ने दी मोहक प्रस्तुति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो