scriptसिर्वी समाज ने निकाली आई माता की शोभायात्रा, उमड़े श्रद्धालु | Sirvi Samaj took out procession of mother, devotees gathered | Patrika News
झाबुआ

सिर्वी समाज ने निकाली आई माता की शोभायात्रा, उमड़े श्रद्धालु

पुण्य कमाने उमड़ा पूरा शहर, कई राज्यों से हजारों समाजजन हुए शामिल

झाबुआMay 15, 2022 / 10:05 pm

harinath dwivedi

सिर्वी समाज ने निकाली आई माता की शोभायात्रा, उमड़े श्रद्धालु

सिर्वी समाज ने निकाली आई माता की शोभायात्रा, उमड़े श्रद्धालु

पेटलावद. रविवार मां अहिल्या की पावन नगरी पेटलावद में अनूठे प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के मौके पर निकली कुलदेवी आई माता की शोभायात्रा में आस्था का सैलाब उमड़ा। शोभायात्रा में खास बात यह रही कि सिर्वी समाज के स्थानीय समाजजनों के अलावा कई राज्यों से हजारों लोग शामिल हुए। दिन चढऩे के साथ ही पेटलावद में धार्मिक रोशनी का सौंदर्य ऐसा सवार हुआ कि उसकी गंगा में बनने वाली छवियां नौकायन करने वालों के मन मस्तिष्क पर जादू सरीखा छा गई।
आई माताजी की शोभायात्रा में जगह-जगह से आए सिर्वी समाजजन रंग बिरंगी परिवेश पहनकर शामिल हुए। महिलाएं लाल रंग की साडिय़ों में तो पुरुष सफेद पोशाक में नजर आए। वहीं बुजुर्ग धोती और कुर्ता और साफे पहनकर शामिल हुए। शोभायात्रा के स्वागत के लिए लोगों में होड़ मच गई। 50 से अधिक स्थानों पर कई सामाजिक संगठनों, सभी धर्मो, राजनीतिक मंचो ने अलग-अलग मंच लगाकर शोभायात्रा का स्वागत किया। किसी ने स्वागत ने छाछ पिलाई, तो किसी ने कोल्ंिड्रग तो किसी ने पानी और शरबत पिलाया। शोभायात्रा में बग्घी में बैठे सिर्वी समाज के दीवान और प्रमुख संतों का हार फूल मालाओं से सभी ने स्वागत कर आशीर्वाद लिया। मुख्य रूप से मुस्लिम समाज, प्रजापति समाज, राठौड़ समाज, पाटीदार समाज, कहार समाज, सेन समाज, जैन समाज, रविदास मित्र मंडल, सोनी समाज, ङ्क्षहदू जागरण मंच, भंडारी परिवार, भाजपा-कांग्रेस आदि ने अपने अपने मंच से शोभायात्रा का स्वागत किया।
यह रहे आकर्षण का केंद्र
शोभायात्रा में 2 तोप, 10 घोड़े, समाजिक गैर, डीजे गौतम, 20 झंडे, रायपुरिया बैंड, 20 तड़तली ढोल, नाचने वाली घोडिय़ा, बिलाड़ा गैर, दीवानजी की बग्घी समेत सभी प्रमुख संतों की बग्घी, नासिक के ढोल, कागज की तोप, 5 देसी ढोल, नरङ्क्षसघा बैंड, अटबड़ा गैर, डीजे राज, नकली घोड़ी, ऊंट, प्रकाश बैंड, महिला मंडल नृत्य, अखाड़ा और सबसे आखिर में आई माताजी की प्रतिमा की झांकी सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बनी। जुलूस में शामिल भक्तों का पारंपरिक अंदाज, जहां श्रद्धालुओं की मस्ती भरा अंदाज बयां करता रहा। वहीं भक्तिगीतों पर थिरकते युवा और झांकियां पर भवनों की छतों से बरसते फूल सभी को भक्ति में डुबोए रहे।
शोभायात्रा में धर्मगुरु और कई बड़े संत-महात्मा हुए शामिल
आई माताजी के मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान निकली भव्य शोभायात्रा में आई पंथ धर्मगुरु दीवान गोपाल परमार बिठोड़ा (पिरान) भी बग्घी में बैठे थे। उनके साथ अंबिका आश्रम, बालीपुर धाम से संत योगेश महाराज, श्रृंगेश्वर धाम झकनावाड़ा के महंत रामेश्वरगिरी, आईपंथ सतगुरु भंवर महाराज और दुल्लाखेड़ी धाम, पेटलावद के महंत त्यागी बाबा फलाहारी देवदास महाराज और पं. नरेन्द्र नंदन दवे और उनके पुत्र समेत पूरी टीम अलग अलग बग्घी में बैठे थे।

Home / Jhabua / सिर्वी समाज ने निकाली आई माता की शोभायात्रा, उमड़े श्रद्धालु

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो