scriptकॉलेज में प्रवेश पाने के लिए आधी रात से डटे रहे विद्यार्थी | Students stayed in midnight to get admission in college | Patrika News
झाबुआ

कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए आधी रात से डटे रहे विद्यार्थी

पढ़ाई के लिए मशक्कत : पहले आओ-पहले पाओ का बना नियम, प्रोफेसर से टोकन लेने के लिए आखिरी तारीख निर्धारित होने से हुए मजबूर

झाबुआSep 06, 2019 / 10:54 pm

अर्जुन रिछारिया

कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए आधी रात से डटे रहे विद्यार्थी

कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए आधी रात से डटे रहे विद्यार्थी

झाबुआ. उच्च शिक्षा में प्रवेश पाने के लिए विद्यार्थी गुरुवार-शुक्रवार की रात को महाविद्यालय के बाहर लाइन लगाने को मजबूर हो गए। शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संबंधित विभाग के प्रोफेसर से टोकन लेने के लिए आखिरी तारीख निर्धारित होने से यह विद्यार्थी रात भर महाविद्यालय परिसर में ही मौजूद रहे। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के नियमानुसार प्रथम चरण का सीएलसी राउंड खत्म होने के बाद शुक्रवार को आखरी चरण के लिए आवेदन लिए गए।
अंतिम चरण में पहले आओ पहले पाओ के तहत विद्यार्थियों को कक्षा में प्रवेश पाने का यह आखरी अवसर था जिसे देखते हुए रात को 1 बजे से विद्यार्थियों का महाविद्यालय में आना शुरू हो गया। सुबह 6 बजे तक महाविद्यालय परिसर लगभग साढ़े चार सौ विद्यार्थियों से भर गया। पहले आने वाले विद्यार्थियों में प्रवेश के लिए आपस में झगड़ा न हो इसके लिए रात को ही विद्यार्थियों ने सबसे पहले पहुंचने वाले विद्यार्थियों की एक सूची तैयार की जिसे महाविद्यालय समिति ने मानने से इनकार कर दिया। दरअसल मास्टर डिग्री में प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्राओं ने इस वर्ष आवेदन अधिक दिए हैं जबकि सीट अलॉटमेंट कम है। विद्यार्थी संगठनों ने पिछले कुछ वर्षों से लगातार महाविद्यालय, विवि सतर पर अपनी बात भी पहुंचाई, पर इसके बावजूद इस वर्ष सैकड़ों विद्यार्थी उच्च शिक्षा में प्रवेश े से वंचित रहे। महाविद्यालय समिति का कहना है प्रवेश से वंचित विद्यार्थी प्राइवेट फ ॉर्म भर के परीक्षा दे सकते हैं। वंचित विद्यार्थियों में नाराजगी है वे रेगुलर के लिए योग्य होने के बावजूद प्राइवेट परीक्षा देने को मजबूर हो रहे हैं।
9 बजेे आनेेे वाले विद्यार्थी निराश लौटे दोपहर 11
बजे से अंतिम चरण में प्रवेश पाने के इच्छुक विद्यार्थियों को टोकन वितरण होना थे। 2 दिन पहले कॉलेज पर लगे नोटिस बोर्ड पर पहले आओ
पहले पाओ की तर्ज पर एडमिशन दिए जाने की सूचना चस्पा की गई थी। विद्यार्थियों ने रात में ही लाइन लगाना शुरु कर दी। सबसे पहले पंकज चंगड एमए राजनीति शास्त्र में प्रवेश लेने के लिए रात 1 बजे पुआला गांव से महाविद्यालय पहुंचे। इसके जूना गांव रहने वाले राकेश सिंगार 1:30 बजे महाविद्यालय पहुंचे। शीला डुडवे समाजशास्त्र में एडमिशन लेने के लिए बांझाबीड़ा से रात 2 बजे कॉलेज पहुंची। एमए समाजशास्त्र कि प्रियंका भूरिया धामनी चमना गांव से 2:30 बजे कॉलेज पहुंची। विद्यार्थियों ने बताया एक बजे 5 विद्यार्थी थेे सुबह 5 बजे तक ढाई सौ विद्यार्थी एकत्रित हो गए। सुबह 7 बजे प्रवेश के लिए पहुंचे विद्यार्थियों से परिसर खचाखच भर चुका था। सुबह 9 बजेे आनेेे वाले विद्यार्थी निराश
लौट गए।
प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों को टोकन दिए गए- सुबह 11 बजे विद्यार्थी जिस कतार में लगे थे प्रोफेसरों ने पंक्ति में सबसे आगे खड़े विद्यार्थियों को क्रमानुसार टोकन वितरित किए। अंतिम चरण में 25 प्रतिशत सीट बढ़ाई गई।
स्नातकोत्तर विषयों में बढ़ाई सीटें
एमए इकोनॉमिक्स में 20 विद्यार्थियों को टोकन वितरित किए गए। पहले चरण के सीएलसी के बाद 78 सीट थी। कुल सीटों में 25 प्रतिशत वृद्धि करने के बाद 98 सीटें हो गई। एमए ज्योग्राफ ी में कुल 51 सीटें हैं जिसमें 10 विद्यार्थियों को टोकन वितरित किए। एमए हिंदी, इतिहास एवं समाजशास्त्र में 19 टोकन वितरित किए गए। यहां तीनों विषयों में सीटों की कुल संख्या 95 है। एमए राजनीति शास्त्र में 19 टोकन विद्यार्थियों को दिए गए। कुल सीटों की संख्या 96 है। एमएससी केमिस्ट्री में कुल 35 सीट है। इसमें 28 आवेदन प्राप्त हुए हैं और 7 लोगों को आज टोकन वितरित किए गए हैं। एमएससी जूलॉजी में कुल 36 सीट हैं। इसमें 29 आवेदन प्राप्त हुए, 7 को आज टोकन दिया है। स्नातकोत्तर इन कक्षाओं में आवेदन कुल सीटों की तुलना में कम प्राप्त हुए हैं। इसमें पहले आओ पहले पाओ आधार पर 12 सितंबर तक प्रवेश दीया जा रहा है। एम कॉम में 79 सीटें हैं। इसमें 46 आवेदन प्राप्त हो सके 33 सीटें हैं। एमएससी फि जिक्स में कुल 32 सीट थी। इसमें केवल पांच आवेदन ही प्राप्त हो सके। इसमें 27 सीट रिक्त हैं। एमएसडब्ल्यू में कुल 95 सीट है अभी तक 13 आवेदन प्राप्त हुए हैं, कुल 8 2 सीट रिक्त है। एमए इंग्लिश में कुल 8 1 सीटें हैं जिसमें 41 पर आवेदन प्राप्त हुए,ं कुल 40 सीटें रिक्त है। विद्यार्थी 12 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
स्नातक स्तर पर सीटें खाली हैं
बीए में 8 41 सीट का प्रावधान है अभी तक 728 एडमिशन हुए हैं। 113 सीट रिक्त है। बीकॉम कंप्यूटर में 302 कुल सीट है जिसमें 24 आवेदन प्राप्त हुए हैं 278 सीटें रिक्त है। बीकॉम प्लेन 292 कुल सीटों में 96 आवेदन प्राप्त हुए हैं 196 सीट रिक्त है। बीएससी बॉटनी में 502 सीटों में 209 आवेदन प्राप्त हुए हैं। 238 सीटें रिक्त हैं। बीएससी भूगर्भ शास्त्र में 495 सीट है। इसमें 304 पर आवेदन प्राप्त हुए हैं 191 सीटें रिक्त है। बीएससी मैथ्स में 100 सीट है। इसमें से 26 आवेदन प्राप्त हुए हैं 74 सीटें रिक्त है। बीएससी
कंप्यूटर साइंस में 220 कुल सीटों में 6 2 आवेदन प्राप्त हुए हैं 158 सीटें रिक्त हैं।
विद्यार्थियों को प्राइवेट परीक्षा देना होगी
&विश्वविद्यालय के आदेश पर 12 सितंबर तक आखिरी दौर का कार्य चलेगा। प्रवेश के इच्छुक स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को शुक्रवार को टोकन वितरित किए हैं। एमए में सीटें निर्धारित हैं और आवेदक अधिक हैं ऐसे में बहुत से विद्यार्थियों को प्राइवेट परीक्षा देना होगी। जबकि स्नातक स्तर पर कई सीटें रिक्त हैं। यहां पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर एडमिशन दिया जा रहा है।
डॉ. रविंद्र सिंह, प्रोफेसर

Home / Jhabua / कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए आधी रात से डटे रहे विद्यार्थी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो