scriptफ्रंट लाइन वर्करों को लगा कोरोना का दूसरा डोज | vaccination | Patrika News
झाबुआ

फ्रंट लाइन वर्करों को लगा कोरोना का दूसरा डोज

जिला टीकाकरण अधिकारी के देखरेख में लगाया जा रहा वैक्सीन

झाबुआFeb 26, 2021 / 01:02 am

harinath dwivedi

फ्रंट लाइन वर्करों को लगा कोरोना का दूसरा डोज

फ्रंट लाइन वर्करों को लगा कोरोना का दूसरा डोज

सारंगी. कोरोना काल में सेवाएं देने वाले हेल्थ वर्करों को पहले डोज के 28 दिन पूरे होने पर उन्हें दूसरा डोज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगाए गया। यह डोज हेल्थ वर्कर महिला बाल विकास के वर्करों को दूसरा डोज जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राहुल गणावा के निर्देशन में एमओ डॉ. सुरेश कटारा के मार्गदर्शन में लगाए जा रहे हैं । टीकाकरण सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चला । एमओ डॉ. सुरेश कटारा ने बताया कि पहले दिन करीब 75 हेल्थ वर्कर एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता को कोरोना का दूसरा डोज लगाया गया है। जिन वर्करों को दूसरा डोज लगा है, वह सभी स्वस्थ हैं। टीका लगने के बाद स्वास्थ्यकर्मी निशा बंसल ने बताया कि मुझे जो दूसरा डोज लगा है ,उससे मुझे कोई परेशानी नहीं हुई है , मुझे टीका लगने के बाद भी मैं सेनेटाइजर सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का उपयोग करूंगी ।
सभी फ्रंटलाइन वर्करों से निवेदन करती हूं कि आप निडर होकर टीका लगवाएं मेरी ओर से पूरी टीम को धन्यवाद। टीकाकरण टीम में सुपरवाइजर भरत निनामा, चंदा शर्मा . मंजुला पवार, मीना देवदा, संदीप मैडतवाल, कंप्यूटर ऑपरेटर मंजू नलवाया, कौशल्या वर्मा, आशा सहयोगिनी एवं आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Home / Jhabua / फ्रंट लाइन वर्करों को लगा कोरोना का दूसरा डोज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो