scriptविसर्जन जुलूस के बाद विदा होगें गणपति… | After the immersion procession, will depart Ganapati ... | Patrika News
झालावाड़

विसर्जन जुलूस के बाद विदा होगें गणपति…

अनन्त चतुर्दशी पर निकलेगी सामुहिक शोभायात्रा

झालावाड़Sep 22, 2018 / 05:15 pm

jitendra jakiy

After the immersion procession, will depart Ganapati ...

विसर्जन जुलूस के बाद विदा होगें गणपति…

विसर्जन जुलूस के बाद विदा होगें गणपति…
अनन्त चतुर्दशी पर निकलेगी सामुहिक शोभायात्रा
-जितेंद्र जैकी-
झालावाड़. जिले में गणेश चतुर्थी से विभिन्न स्थानों व घरों में स्थापित गणेश प्रतिमाओं का रविवार को अनंत चतुदर्शी पर विसर्जन किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर इस अवसर पर गणेश प्रतिमाओं का सामुहिक विसर्जन जुलूस निकलेगा। गणपति महोत्सव संचालन समिति के प्रवक्ता हर्षवर्धन शर्मा ने बताया कि शहर में करीब 77 स्थानों पर स्थापित गणेश प्रतिमाओं का जुलूस बस स्टेण्ड चौराहे पर प्रात: 11 बजे पीपा पीठाधीश्वर संत झंकारेश्वरदास त्यागी महाराज द्वारा पूजा-अर्चना व सामूहिक आरती से शुरु होगा। शोभायात्रा में अखाड़ों का प्रदर्शन होगा, सुसज्जित घुडसवार, बगियां, बैण्ड बाजों की टोली एवं ढोल नगाड़े रहेगे। उज्जैन के तोपची हवाई तोप दागेंगे। शोभायात्रा में दिल्ली की झांकी, शिव बारात, पंकज गौस्वामी एण्ड पार्टी द्वारा धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेगे। इस दौरान शहर को झण्डों व बंदनवार द्वारा सजाया जायेगा। मार्ग में सभी धार्मिक, सामाजिक व अन्य संस्थाओं द्वारा जगह-जगह स्वागत किया जायेगा। इस दौरान स्वागत के लिए 10 मंच व 154 तोरण द्वार बनाये जायेगे। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से 5 हजार भोजन के पैकेट घर-घर से एकत्रित कर शोभायात्रा में वितरित किये जायेगे।
-दिखाएगें अखाड़े के करतब
शहर के इच्छापूर्ण हनुमान व्यायाम शाला के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह शक्तावत ने बताया कि अनंत चतुदर्शी के जुलूस में व्यायामशाला के पहलवान शहर के प्रत्येक चौराहे पर हेरतअंगे्रज करबत दिखाएगें।
-गढ़ गणेश के रथ को हाथों से खींचेगें श्रद्धालु
गढ़ परिसर में श्री गढ़ गणपति समिति की ओर से स्थापित गणेश प्रतिमा को विसर्जन के लिए विशेष रथ बनाया गया है इसे श्रद्धालु अपने हाथों से खींचकर ले जाएगें। यहां से शाही सवारी शाम सात बजे आरती के बाद रवाना होगी।
-हुआ भंडारा
झालावाड़ में एकदंत नवयुवक मित्र मंडल की ओर से शनिवार को भंडारा हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। समिति के सदस्य अविराज सिंह राठौड़, अभिनव अग्रवाल, अर्पित जैन, निशांत शर्मा, अमन गुर्जर, अक्षय गोयल, रवि सोनी ने बताया कि गणेश महोत्सव के तहत कई प्रोग्राम किए गए। आखिरी दिन इस वर्ष भी भंडारा किया गया। अग्रसेन कॉलोनी में स्थापित गणेश प्रतिमा के समक्ष छप्पनभोग की झांकी सजाई गई।
-हर झांकी के साथ तैनात रहेगी पुलिस
अनंत चतुदर्शी के जुलूस के तहत पुलिस की ओर से माकूल व्यवस्था रहेगी इसके लिए अतिरिक्त पुलिस जाप्ता रहेगा। पुलिस उपअधीक्षक जीवन सिंह राणावत ने बताया कि विसर्जन जुलूस के मार्ग में प्रत्येक चौराहे पर व कुछ मकानों की छतो पर पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता तैनात रहेगा। प्रत्येक झांकी के साथ भी पुलिस के जवान चलेगें। किसी भी अप्रिय घटना से पूरी तरह निपटने के लिए पुलिस चौकस रहेगी।
-प्रशासनिक व्यवस्था भी मुस्तैद
गणपति के विसर्जन जुलूस में प्रशासनिक व्यवस्था भी मुस्तैद रहेगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरण शर्मा ने बताया कि जुलूस शांतिपूर्वक सम्पन्न हो जाए इसके लिए प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी है। तालाब किनारे सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किए गए है। नगर परिषद की ओर से जुलूस के मार्ग पर सफाई की विशेष व्यवस्था की गई है।

Home / Jhalawar / विसर्जन जुलूस के बाद विदा होगें गणपति…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो