scriptपीओके में आतंकी ठिकानों पर हमला, देश में लोगों ने की आतिशबाजी | Attack on terrorist bases in Pok, celebrated celebration in the countr | Patrika News
झालावाड़

पीओके में आतंकी ठिकानों पर हमला, देश में लोगों ने की आतिशबाजी

भारत माता की जय के लगाए नारे

झालावाड़Feb 27, 2019 / 04:01 pm

arun tripathi

BHARAT

भारत माता की जय के लगाए नारे

झालावाड़. भारतीय सेना की ओर से आंतकवादियों के ठिकाने पर हमला करने की खुशी में आरएसएस की ओर से बस स्टैड चौराहे पर आतिशबाजी की और भारत माता की जय व पाकिस्तान मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए।
आरएसएस जिला कार्यवाह राधेश्याम पारेता, नगर कार्यवाह शिव चोबदार, सह कार्यवाह शैलेन्द्र सोनी, नगर प्रचारक हेमंत, महिपाल सिंह, मिथलेश, रेखा, महावीर दाधीच सहित कई कार्यकर्ता व उपस्थित रहे। हिन्दू जागरण मंच ने शहीद निर्भय सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। बाद में सर्किल पर आतिशबाजी कर मिठाई बांटी। मंच विभाग संयोजक देवेंद्र सिंह राठौड़, जिला महामंत्री जयराज सिंह पंवार, विद्यार्थी प्रमुख, दीपांशु गुर्जर, मंडल कोषाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सिकरवार, गोलू कुंजेड, दीपक राठौर, अशोक जांगिड़, प्रभाकर शर्मा, मनोज शर्मा, दिलीप चंद्रवंशी, अजय भारती , दुर्गालाल गुर्जर, गोविंद सुमन, अरविंद दांगी, हरि सिंह गौड़ सहित कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। शहीद निर्भय सिंह स्मारक समिति की ओर से भी खुशी मनाई। समिति सचिव ओम पाठक, दिनेश सक्सेना, अब्दुल नफीस शेख, अभय सिंह, पदम जैन, दिनेश गुर्जर ने विचार व्यक्त किए।
झालरापाटन. भारतीय वायुसेना द्वारा पीओके में आंतकी ठिकानों पर हमले की खुशी कस्बे में भी मनाई। सेठों के चौराहा पर भाजपा नेता अवनिन्द्र व्यास, स्वामी विवेकांनद संस्था के अध्यक्ष राहुल सोनी, राजेश सुमन, पंकज वैष्णव, चंदू सेन, शोभाराम राणा, दिलीप सोनी, सुनील गुर्जर, लाला शर्मा, पवन राठौर, अंशु कारपेंटर, नितिन राठौर, चौपडिय़ा बाजार में भाजपा नेता नरेन्द्र डांगी, निर्मल दुआ, मोहित गुप्ता, योगेश झडिय़ा, घनश्याम आचार्य, माणक राठौर आदि ने खुशी जताई।
अकलेरा. विहिंप और बजरंग दल ने तिरंगा रैली निकाली। रैली बस स्टैंड पहुंची, जहां भारत माता की पूजा कर मिठाई बांटी। जिला संयोजक कालूलाल मीणा, प्रखण्ड संयोजक रणजीत मीणा, जिला सुरक्षा प्रमुख भूरालाल मीणा, प्रखंड अध्यक्ष भूरालाल मीणा, प्रखंड मंत्री राजेंद्र बैरागी, खेमराज लक्ष्कार, फूलचंद सेन, दुलीचंद मेहरा, नगर संयोजक नवल मेघवाल आदि मौजूद रहे।
डग. संघठनों ने आतंकियों के मारे जाने पर खुशी जताकर जुलूस निकाला। जुलूस गणेश चौक से प्रारंभ हुआ। बजरंगदल के सुरेश कुमावत, लालचंद प्रेमी सहित आदि मौजूद रहे।
खानपुर. झालावाड़ रोड पर विधायक नरेन्द्र नागर की अगुवाई में भाजपा जिला महामंत्री हेमन्तसिंह सोजपुर, खानपुर मंडल प्रभारी मोतीलाल नागर, बूथ विस्तारक गिरिराज नायक, हरिगड़ मंडल प्रभारी अभयसिंह चन्द्रावत, कंवल्दा सरपंच दिनेश कटारिया, भाजपा नेता महावीर गौतम, बृजराज गुर्जर, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष केशव पाठक, प्रवक्ता हेमराज मेहरा सहित कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की। जबकि गुदरी चौराहे पर महाव्यापार सेवा समिति अध्यक्ष ललित राठौर, पारस खंडेलवाल, महासचिव आशीष खंडेलवाल, पूर्व व्यापार महासंघ अध्यक्ष मोहनलाल मित्तल, विनोद मित्तल, शिवम गुप्ता सहित पदाधिकारियों ने मिठाई बांटी। वहीं एबीवीपी ने नगर मंत्री हेमन्त गौतम, छात्र नेता राकेश मीणा, चेतन प्रजापति, भूपेन्द्र शर्मा, गौरव वर्मा, सुजानसिंह, पुष्पेन्द्र सिंह सहित कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की।
भवानीमंडी. समाजसेवी कार्यकर्ताओं ने नई सब्जीमंडी चौराह पर आतिशबाजी कर नारेबाजी कर जश्र मनाया। इस दौरान गणेश सालेचा, कमल शर्मा, फुलचंद, मोनू सिसोदिया, अंचल शर्मा आदि मौजूद थे।
मनोहरथाना. लोगों मिठाइयां बांटी और आतिशबाजी की। बसस्टैण्ड चमनचौक, सूरज पोलगेट, हौली चौक, सुभाषचौक, अन्जलीलाल चौक, निचला बाजार, किलामोहल्ला आदि में युवकों ने आतिशबाजी की।
रायपुर. लोगों ने आतिशबाजी की। वहीं हाइवे स्थित बिन्दा टोल प्लाजा पर ंभी टोल कर्मियों ने आतिशबाजी की। सुपरवाइजर महेन्द्र सिंह, जितेन्द्र, राजू, अमित, दिलीप आदि मौजूद रहे।
भीमसागर. लोगों ने बस स्टैंड चौराहा पर आतिशबाजी कर पाकिस्तान पीएम का पुतला जलाया। युवा मौर्चा के बंटी सुमन, पूर्व सरपंच बिरधीलाल सुमन, सत्यनारायण पारेता, बाबूलाल बसुनियां आदि मौजूद रहे।
मिश्रोली और पचपहाड़ में भी युवाओं ने आतिशबाजी की।
सुपरफास्ट एक्सप्रेस टे्रन का ठहराव, सांसद ने किया रवाना

भवानीमंडी. जामनगर गुजरात से जम्मूतवी जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस मंगलवार रात भवानीमंडी रेलवे स्टेशन पर प्रथम ठहराव पर निर्धारित समय से 1 घंटा लेट 9.28 बजे पहुंची।
झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह ने टे्रन के चालक को साफा बांधकर माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद टे्रन को रवाना किया। सांसद ने बताया की लम्बे समय से लोगों द्वारा टे्रन की मांग की जा रही थी। जिसके चलते इस टे्रन का ठहराव भवानीमंडी
रेलवे स्टेशन पर करायाा। इस दौरान विधायक कालुराम मेघवाल, दिनेश जैन, पूर्व पालिका अध्यक्ष रामलाल गुर्जर, रंजीता पाण्डे, विनय पोरवाल, सुनिश दीक्षित, कमल सुरेखा, प्रदीप जैन, नीटू चौधरी प्रमोद नागोरी अािद मौजूद थे।
देर रात हुई रिमझिम बारिश

झालावाड़. शहर में रात लगभग 9.30 बजे से रिमझिम बारिश शुरू हुई। वहीं रायपुर कस्बे में रात लगभग 9.40 बजे ठंडी हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। इससे किसानों किसानों की चिंता बढ़ गई। किसान रात्रि में ही खेतों में कट कर पड़ी फसलों को बारिश से बचाने में जुटे गए। उधर पनवाड़ कस्बे में पौन घंटे से रिमझिम बारिश का दौर जारी। सोजपुर में देर शाम मौसम का बदला मिजाज हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू हुई। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई।

Home / Jhalawar / पीओके में आतंकी ठिकानों पर हमला, देश में लोगों ने की आतिशबाजी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो