script-शहरवासियों ने शहादत को किया नमन…. | British people bow down to martyrdom .... | Patrika News
झालावाड़

-शहरवासियों ने शहादत को किया नमन….

-राजस्थान पत्रिका के आव्हान पर श्रद्धांजली अर्पित करने उमड़े

झालावाड़Feb 16, 2019 / 09:14 pm

jitendra jakiy

British people bow down to martyrdom ....

-शहरवासियों ने शहादत को किया नमन….

वतन पर मिटने वाला का यही बाकी निशां होगा…
-शहरवासियों ने शहादत को किया नमन….
-राजस्थान पत्रिका के आव्हान पर श्रद्धांजली अर्पित करने उमड़े शहरवासी
-जितेंद्र जैकी-
झालावाड. ‘शहीदों की चिताओं पर लगेगें हर बरस मेले, वतन पर मिटने वाला का यही बाकी निशां होगा।Ó शहादत के इसी माहौल के बीच शनिवार की शाम शहरवासियों ने अपने जज्बात इस तरह उभारे कि फिजा में राष्ट्रभक्ति की महक चारो ओर बिखर गई। जम्मू कश्मीर मेंं आंतकी हमले में शहीदों को याद करते हुए शनिवार शाम शहरवासियों की आंखें नम हो गई, वही आतंकवाद के खिलाफ आवाज मुखर होकर सामने आई। मौका था राजस्थान पत्रिका के आव्हान पर शहीद निर्भय सिंह की प्रतिमा के समक्ष शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित करने का। शहर के बडी संख्या में विभिन्न संगठनों ने इस दौरान मोमबत्तियां जला कर व पुष्प अर्पित कर श्रद्घांजली दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहरवासियों ने परिवार सहित भाग लेकर शहीदों को अश्रुपूरित श्रद्धांजली के माध्यम से अपनी राष्ट्रभक्ति की भावना समर्पित की। पुष्प अर्पित कर व केंडल जलाकर देर तक लोग प्रतिमा के समक्ष अपनी भावना प्रकट करते रहे।
श्रद्धांजली समारोह में उपखंड़ अधिकारी डॉ. राकेश मीणा, पुलिस उपअधीक्षक जीवन सिंह राणावत, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक हेमंत सिंह, चंद्रावती प्रेस क्लब के अध्यक्ष दिनेश सक्सेना, सर्व ब्राह्मण महिला मंडल की जिलाध्यक्ष सीमा शर्मा, शहीद निर्भय सिंह के भाई अभय सिंह सिसोदिया व गायत्री शक्तिपीठ के ट्रस्टी मदन सिंह ने सम्बोधित किया व शहीदों को श्रद्धांजली देते हुए आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। संचालन ओम पाठक ने व आभार राजस्थान पत्रिका के जितेंद्र जैकी ने व्यक्त किया।
-इन संगठनों ने की भागीदारी
श्रद्धांजली समारोह में राजस्थान पत्रिका परिवार, माहेश्वरी समाज, अग्रवाल समाज, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, भारत विकास परिषद, राजकीय महाविद्यालय की एनसीसी विंग, सर्व ब्राह्मण महिला मंडल, चाणक्य एजुकेशन सोसायटी, होमगार्ड यूनियन, जय माता दी ग्रुप, हिंदू जागरण मंच, सेन समाज, इनर व्हील क्लब, कर्मचारी एकीकृत महासंघ, गायत्री परिवार, राजपूत समाज, मालव-धाकड़ समाज, प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ, नर्सिंग एसोसिएशन, सिंधी समाज, पंजाबी समाज, सर्व ब्राह्मण महिला मंडल, संगीत मंच, झालावाड़ विकास मंच, गढ़ पार्क सेवा समिति, जिला ओलम्पिक संघ, रेजोरेंस पीएसपीडी, माली समाज, पटवार संघ, डेनसिटी क्लासेज, धर्म जागरण मंच, युगांतर संस्थान, मां भवानी सेवादल, खेजड़ी के बालाजी मंदिर सेवा समिति, व्यापार सेवा समिति, प्राईवेट स्कूल सोसायटी सहित विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, शेक्षणिक व कर्मचारी संगठनों सहित शहरवासी शामिल हुए।
-शहीद के परिजन भी हुए शामिल
श्रद्धांजली समारोह में आपरेशन ब्लू स्टार में शहीद हुए निर्भय सिंह सिसोदिया के परिवारजन भाई कल्याण सिंह, अभय सिंह, बहन शशीकला सिसोदिया सहित अन्य परिजनों ने भी जम्मू कश्मीर के पुलवामा क्षेत्र में आंतकी हमले में शहीदों को अश्रुपूरित श्रद्घांजली अर्पित।
-अन्य स्थानों पर भी हुए कार्यक्रम
झालावाड़ में व्यापार संघ एवं व्यापारी सेवा समिति की ओर से बस स्टेण्ड सर्किल पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर व्यापार संघ अध्यक्ष संजय जैन, प्रवीण भाटिया, राजेंद शर्मा व यतन सिंह यादव ने विचार व्यक्त किए। संचालन समिति के अध्यक्ष महावीर दाधीच ने व आभार भाजपा मण्डल अध्यक्ष संजय शुक्ला ने व्यक्त किया। इस अवसर पर गिरिराज टेलर, शम्भू शंकर पांचाल, राजू शर्मा, पूनमचन्द पांचाल, डॉ. नन्दसिंह राठौड़, यशवन्त सिंघल, नन्द कुमार मोदी, महेश खत्री, अमिश अग्रवाल, मनोज शर्मा, अकरम भाई, असलम टेलर, पप्पी भाई, अनिल कसेरा, तेजमल खण्डेलवाल, महेश जैन, खेमराज काशवानी, भारत भूषण जैन, लक्ष्मीचंद जैन, जाहिद कुरैशी, हनीफ चौधरी, बसन्त कासट, दीपक राठौर, गिरिश अग्रवाल व बद्री पायलेट सहित विभिन्न लोग शामिल हुए।
राजकीय एसआरजी अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में आयोजित सभा में डॉक्टर्स कर्मचारी, मेडिकल स्टूडेंट्स, डायलिसिस स्टूडेंट्स, नर्सिंग कर्मचारी, फर्मासिस्ट व कर्मचारियों ने भाग लिया। डॉ. हुकुमचंद मीणा ने बताया कि शहीदों की स्मृति में दो मिंनट का मौन रख आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर कार्यवाहक अस्पताल अधीक्षक डॉ सुषमा पाण्डेय, डॉ सुरेश पांडे, डॉ ओ पी पाटीदार, नर्सिंग अधीक्षक मोहममद सिद्दीक, मैट्रन, तपस्या उपाध्याय, राधेश्याम पाटीदार, अशोक शर्मा, दीपक गुप्ता, लोकेश मीणा, पंकज वैष्णव, साहिल, प्लेसमेंट संघ से सत्यनारायण पुष्पक, रवि शर्मा, लोकेश शमार्, बृजबिहारी पुष्पक, समर्थ पाटीदार, सोसाइटी संघ स ेचेतनशर्मा, फार्मासिस्ट संघ से अर्चना शर्मा, दीपिका जैन, महावीर खींची, मंत्रालयिक कर्मचारी सुनीता, अजय सिंह, गायत्री व युवराज उपस्थित रहे। संचालन वैभव जोशी ने किया।
भारतीय राष्ट्रीय एकता मंच एंव वैश्विक विश्व राष्ट्रीय बाहा्रण समाज की संयुक्त बैठक राष्टीय अध्यक्ष डा. बृजबल्लभ शर्मा की अध्यक्षता में हुई जिसमे आंतककारी हमले मे शहीदों को श्रृद्वाजंली दी गई।
सुधाकर साहित्य परिषद की ओर से आयोजित श्रद्घांजली कार्यक्रम में ग्यारसीलाल सेन, डॉ. साधना गुप्ता, राजेंद्र शांतेय व प्यारेलाल सुमन ने विचार व्यक्त किए।
गढ़ पार्क सेवा समिति की ओर से गढ़ पार्क में आयोजित शोक सभा में अध्यक्ष रईस पठान, किशन लाल भाटिया, नरेन्द्र खत्री, बाबू चौधरी, मदन पाटीदार, अरूण सक्सेना, गौतम भट्ट, विजय वर्मा, मजीद भाई, मनोहर देवी, इन्द्रा दुबे, सावित्री अग्रवाल, रजनी व्यास, शारदा देवी, भंवरी बाई, रमेश लोधा, मनमोहन, चम्पालाल, लेखराज शामिल हुए।
परिवहन कार्यालय में 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में जिला परिवहन अधिकारी भगवान करमचन्दानी, चन्द्रप्रकाश मीणा, मनविन्दर सहित कार्यालयकर्मी शामिल हुए।
राष्ट्रीय विकलंाग पार्टी के जिलाध्यक्ष फिरोज खान की अगुवाई में श्रद्धांजली दी गई।
मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की ओर से पाताल हनुमान मंदिर परिसर में श्रद्धांजली सभा हुई। नगर महामंत्री भारत रत्न सोनीने बताया कि सभा के बाद जिलाध्यक्ष राजेंद्र सोनी व नगर अध्यक्ष राजकुमार सोनी की अगुवाई में केंडल मार्च निकाला गया।
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड की ओर से सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई। सभा मे स्थानीय संघ सचिव लोकेन्द्र शर्मा, ट्रेनिंग काउन्सलर धर्मेश यादव, भवंर सिंह राठौड़, रवि मोदी, रविन्द्र जैन, बीरम, हरिओम, रोवर रामनिवास, बनवारी, विनोद, हरीबाबू व 10 स्कूल के 80 स्काउट व गाइड ने भाग लिया।
खेल संकुल में भी केंडल जला कर श्रद्धांजली अर्पित की गई। जिम संचालक मुजम्मिल पंवार ने बताया कि इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशाराम चौधरी, जिला खेल अधिकारी कृपाशंकर शर्मा सहित कई लोगों ने श्रद्धांजली अर्पित की।
बसपा की ओर से आयोजित काय्र्रकम में जिलाध्यक्ष रणजीत सिंह यादव, लोकसभा प्रभारी चन्द्रसिंह किराड़, भैरूलाल भील, जिला उपाध्यक्ष पूरीलाल गुर्जर, सचिव रामचन्द्र भील, संतराम भील, राहुल यादव, धनराज यादव, बालमुकन्द कहार, रामलाल रेगर सहित कई बसपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजली दी।
आज यहां होगा कार्यक्रम
झालावाड़. जम्मू कश्मीर में आतंकी हमलेे में शहीदों को श्रद्घांजली देने के लिए शहर में रविवार को भी विभिन्न संगठनों की ओर से कार्यक्रम आयेाजित किए जाएगे।
गुरुद्वारा सिंह सभा में शहीदों को श्रद्धांजली देने के लिए विशेष प्रार्थना सभा होगी। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार प्रीतम सिंह ने बताया कि इस अवसर पर शहीदों के लिए सुखमणी साहिब का पाठ व शबद कीर्तन किया जाएगा। कार्यक्रम में सिख समाज के 7 वें गुरु हरराय साहिब का प्रकाशपर्व पर भी कार्यक्रम होगें।
श्रीराम सेवादल की ओर से पाताल हनुमान मंदिर में सुबह 11 बजे शहीदों की आत्मा की शांति के लिए गायत्री परिवार की ओर से यज्ञ होगा।
भारत विकास परिषद की ओर से सीमेंट रोड़ पर दोपहर एक बजे श्रद्धांजली समारोह होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो