झालावाड़

वाटर प्लांट से क्लोरीन गैस का रिसाव, संविदाकर्मी समेत तीन अचेत, 4 मवेशियों की मौत

जिले के भीमसागर कस्बा स्थित खानपुर जलप्रदाय योजना के वाटर प्लांट में शनिवार दोपहर अचानक क्लोरीन गैस का रिसाव होना शुरू हो गया। इससे प्लांट पर कार्यरत संविदाकर्मी अचेत हो गया।

झालावाड़Aug 16, 2020 / 06:15 pm

Kamlesh Sharma

जिले के भीमसागर कस्बा स्थित खानपुर जलप्रदाय योजना के वाटर प्लांट में शनिवार दोपहर अचानक क्लोरीन गैस का रिसाव होना शुरू हो गया। इससे प्लांट पर कार्यरत संविदाकर्मी अचेत हो गया।

भीमसागर (झालावाड़)। जिले के भीमसागर कस्बा स्थित खानपुर जलप्रदाय योजना के वाटर प्लांट में शनिवार दोपहर अचानक क्लोरीन गैस का रिसाव होना शुरू हो गया। इससे प्लांट पर कार्यरत संविदाकर्मी अचेत हो गया। वहीं भीमसागर बांध स्थल पर पिकनिक मनाने आए दो अन्य युवक भी अचेत हो गए। तीनों को परिजनों ने उपचार के लिए झालावाड़ के अस्पताल भर्ती कराया है, जहां उपचाराधीन है। देर रात तक गैस रिसाव पर काबू पाया गया।
नहीं चेता विभाग
भीमसागर पम्प हाउस के कर्मचारियों ने क्लोरीन सिलेंडर के वॉल में लीकेज की सूचना दो सप्ताह पहले ही जलदाय विभाग के उच्च अधिकारियों को दी थी। सिलेंडर की सारसंभाल नहीं करने से शनिवार को गैस लीकेज हो गई। मौके पर तैनात संविदाकर्मी ने सिलेंडर को पानी में डालने का प्रयास किया गया। जिससे वह अचेत हो गया।
4 मवेशियों की मौत
पम्प हाउस क्षेत्र के आसपास विचरण कर रहे गोवंश भी गैस रिसाव की चपेट में आ गए। इससें 4 गोवंश की मौत हो गई। वहीं आसपास के क्षेत्र की घास झुलस गई।

भीमसागर में क्लोरीन गैस के रिसाव मामले में अधिकारियों को मौके पर भेजा गया। पुराना सिलेण्डर में से रिसाव होना बताया जा रहा है। मामले में जांच की जा रही है।
प्रद्युम्न बागला, अधीक्षण अभियंता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग झालावाड़

Home / Jhalawar / वाटर प्लांट से क्लोरीन गैस का रिसाव, संविदाकर्मी समेत तीन अचेत, 4 मवेशियों की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.