scriptभजनों पर नृत्य करते निकाली श्रीकृष्ण गौशाला की परिक्रमा | Dancing on hymns revolves around Sri Krishna Gaushala | Patrika News
झालावाड़

भजनों पर नृत्य करते निकाली श्रीकृष्ण गौशाला की परिक्रमा

-यात्रा में हर्षोल्लास से सरोबार हुए श्रद्धालु

झालावाड़Nov 16, 2018 / 08:38 pm

jitendra jakiy

Dancing on hymns revolves around Sri Krishna Gaushala

भजनों पर नृत्य करते निकाली श्रीकृष्ण गौशाला की परिक्रमा

भजनों पर नृत्य करते निकाली श्रीकृष्ण गौशाला की परिक्रमा
-यात्रा में हर्षोल्लास से सरोबार हुए श्रद्धालु
-जितेंद्र जैकी-
झालावाड़. गोपाष्टमी पर शनिवार को श्रीकष्ण गौशाला की निकाली पंाचवी परिक्रमा यात्रा में श्रद्धालुओं ने जमकर आनंद उठाया। इस दौरान भगवान श्रीकृष्ण व राधा रानी के कई सुमधुर भजनों पर श्रद्धालु स्त्री पुरुषों ने पूरे रास्ते जमकर नृत्य किया व फूलों की होली खेली। परिक्रमा यात्रा में गौमाता की झांकी सजाई गई थी श्रद्धालुओं ने अपने हाथों से रथ को खींचा। इस दौरान श्रीकृष्ण गौशाला सेवा समिति के सदस्य सहयोग राशी के लिए झोली फैलाए चल रहे थे। यात्रा शुक्रवार को प्रात: 8 :30 बजे गौशाला से गायों की पूजा अर्चना के बाद शुरु हुई। यात्रा गौशाला धाम, संजय कॉलोनी से रवाना होकर नया तालाब, कश्यप कॉलोनी (नहर), मोती कुआ स्कूल, तबेला रोड़, चौथमाता मंदिर, मंगलपुरा, मूर्ति चौराहा, मामा भान्जा चौराहा, मंशापूर्ण बालाजी, वन विभाग रोड़ होकर पुन: श्रीकृष्ण गौशाला पहुंची। यहां महाआरती एवं प्रसाद वितरण कर परिक्रमा का समापन किया गया।
-इनकी सही भागीदारी
यात्रा में कथावाचक महेश भाई तेहरिया, श्रीकृष्ण गौशाला सेवा समिति के अध्यक्ष रविन्द्रनाथ सक्सेना, संयोजक नन्दकिशोर कश्यप, नगर परिषद सभापति मनीष शुक्ला, डॉ. नन्दसिंह राठौड़, रामगंजमण्डी गौशाला अध्यक्ष सागर महाराज, श्रीकृष्ण गौशाला महिला मंडल की अनीता झाला, मितलेश कश्यप, आशा झाला, मरुधन कंवर, चंद्रकला कश्यप व धनकंवर के अलावा ओम पाठक, दीपेन्द्र, सुमित कश्यप, श्याम, निलेश यादव, आर.डी. गोचर, दिनेश सुमन, प्रमोद शर्मा, ओम कुशवाह, जुगल प्रजापति, नन्दन सहित बड़ी संख्या में स्त्री पुरुष श्रद्धालु परिवार सहित शामिल हुए।
-मार्ग मेें कई जगह हुआ स्वागत
यात्रा का शहर में कई जगह पुष्पवर्षा कर व मालाएं पहना कर श्रद्धालुाओं व विभिन्न संगठनों की ओर से स्वागत किया गया। इस दौरान कश्यप कॉलोनी, तबेला रोड़ पर अग्रवाल फ्लोर, चेतन अग्रवाल, चौथमाता मंदिर पर अनिल कसेरा, सर्राफा बाजार ओम, गिरराज टेलर, नंदन माहेश्वरी, मंगलपुरा में श्रीराम सेवादल, मूर्ति चौराहे पर खेजड़ी के बालाजी मंदिर समिति की ओर से स्वागत कर व अल्पाहार, प्रसाद का वितरण किया गया।

Home / Jhalawar / भजनों पर नृत्य करते निकाली श्रीकृष्ण गौशाला की परिक्रमा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो