scriptआरटीआई कार्यकर्ता की मौत की जांच की मांग | Demanded a probe into the death of activist | Patrika News
झालावाड़

आरटीआई कार्यकर्ता की मौत की जांच की मांग

धाकड़ महासभा ने दिया धरना

झालावाड़Feb 15, 2017 / 04:53 pm

shailendra tiwari

खानपुर. अखिल भारतीय धाकड़़ महासभा द्वारा बुधवार को आरटीआई कार्यकर्ता बिरधीलाल नागर की मौत की सीबीआई जांच की मांग को लेकर मिनी सचिवालय मे बुधवार को धरना दिया गया। 

धरने को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तुलसीराम धाकड़ ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लडऩे वाले समाजसेवी कार्यकर्ता बिरधीलाल धाकड़ की मौत से समूचा धाकड़ समाज आहत है। 
समाज उनकी मौत के कारणों की जांच सीबीआई से करवाकर ही दम लेगा। चाहे इसके लिए समाज को राज्य भर मे प्रदर्शन भी करने पड़े। 

सरकार द्वारा हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया तो राज्य के साथ मध्यप्रदेश का धाकड़ समाज भी आन्दोलन में भाग लेगा। धरने में नागर की मौत की जांच सीबीआई से करवाकर हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। 
धरने मे महासभा के राष्ट्रीय मंत्री हेमन्त धाकड़, महिला इकाई की राष्ट्रीय महामंत्री वीणा धाकड़, युवा संघ प्रदेशाध्यक्ष संजय धाकड़, महिला प्रदेशाध्यक्ष अनुसूइया धाकड़, जिलाध्यक्ष चित्रा धाकड़, झालरापाटन तहसील अध्यक्ष कविता धाकड़, जिलाध्यक्ष घांसीलाल धाकड़, महासभा के तहसील अध्यक्ष रामकुंवार धाकड़, युवा संघ अध्यक्ष गिरिराज धाकड़, धाकड़ छात्र परिषद प्रदेशाध्यक्ष योगेश धाकड़, प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश धाकड़, शिवराज धाकड़ सहित बड़ी संख्या मे समाज के लोगों ने भाग लिया। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो