scriptमुख्य समारोह में जिला कलक्टर करेंगी ध्वजारोहण, 42 प्रतिभाएं होंगी सम्मानित | District Collector will hoist the flag in the main function, 42 talent | Patrika News
झालावाड़

मुख्य समारोह में जिला कलक्टर करेंगी ध्वजारोहण, 42 प्रतिभाएं होंगी सम्मानित

प्रतिभाएं होंगी सम्मानित

झालावाड़Jan 25, 2022 / 09:11 pm

harisingh gurjar

District Collector will hoist the flag in the main function, 42 talents will be honored

मुख्य समारोह में जिला कलक्टर करेंगी ध्वजारोहण, 42 प्रतिभाएं होंगी सम्मानित



झालावाड़. गणतंत्र दिवस पर जिला स्तरीय समारोह पर बुधवार को श्री जीमेहमी पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित होगा। समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगी। इसके बाद राष्ट्रीय ध्वज को सलामी, राज्यपाल का संदेश पठन, उत्कृष्ट कार्य निष्पादित करने वालों को पुरस्कार एवं प्रशंसा पत्र प्रदान किए जाएंगे।
वहीं विभिन्न विभागों की योजनाओं एवं विकास पर आधारित झांकियों का भी प्रदर्शन होगा। इससे पूर्व मुख्य अतिथि द्वारा शहीद निर्भय सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। मुख्य समारोह में 42 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने मंगलवार को श्री जीमेहमी पुलिस परेड ग्राउण्ड पहुंचकर समारोह की चल रही तैयारियों एवं परेड रिहर्सल का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा.निर्देश प्रदान किए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राधेश्याम डेलू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।
उधर जिला कलक्टर प्रात: 8 बजे अपने निवास पर तथा प्रात: 8.30 बजे मिनी सचिवालय स्थित कलक्टर कार्यालय पर ध्वजारोहण करेंगी।
सोनी सम्मानित होंगे-
61 प्रकार के वाद्य यंत्र बजाकर एशिया बुक ऑफ रिकार्ड एवं इण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड में नाम दर्ज करवाकर झालावाड़ का नाम रोशन कराने वाले संज्ञीतज्ञ सौरभ सोनी को सम्मानित करेंगी। उल्लेखनीय है कि सौरभ सोनी 2011 से संगीत के क्षेत्र में शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।

प्रतिभाओं को पुरस्कार देकर बढ़ाएंगे हौंसला
झालावाड गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में 26 जनवरी को मुख्य अतिथि जिला कलक्टर डा. भारती दीक्षित द्वारा प्रतिभाओं को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया जाएगा।

ये होंगे सम्मानित-
मुख्य समारोह में पर्वतारोही दिव्यांश नागर, सामथ्र्य सेवा संस्थान, तैराक फरीद मोहम्मद, वरिष्ठ सहायक अनिल यादव,रोवर स्काउट मृणाल सोगरिया, राहुल जोगी,अध्यापक बनवारी लाल मीणा,पटवारी विनोद कुमार सिरसोटिया, मनप्रीत कौर,वरिष्ठ सहायक पवन कुमार मीणा,अध्यापक रामू वर्मा, छात्रा भूमि शर्मा, रुति शर्मा, प्रधानाचार्य सादिक अली,कनिष्ठ सहायक शुभम वर्मा, अध्यापक परमानन्द, वरिष्ठ आचार्य पीएसएम विभाग डॉ. दीपक कुमार दुबे, आचार्य नेत्र रोग विभाग डॉ. रविन्द्र कुमार मीणा, पत्रकार मेघा जैनख् कनिष्ठ सहायक वीरेन्द्र मीनाख् सफाई कर्मचारी सूरज, सचिन, सहायक कर्मचारी रामकल्याण वर्मा, चिकित्सा अधिकारी डॉ. शाहरूख खान, कोविड हैल्थ सहायक रोहित वर्मा, मेल नर्स द्वितीय चन्द्र प्रकाश स्वामी, लेब सहायक बीरम चन्द लोधा, आयुष चिकित्सक डॉ. रिन्केश यादवेन्द्र, शारीरिक शिक्षक प्रेमजीत सिंह राठौड़, खिलाड़ी अर्पित सासना, साहिल , सीनियर मुंसरिम प्रदीप कुमार परिहार, कार्यालय सहायक जितेन्द्र कुमार टेलर, मेल नर्स द्वितीय वैभव जोशी, सीनियर प्रोफेसर पैथॉलाजी डॉ. ऋ षि दीवान, ,दिलीप सोनी, अमरीन कुरेशी, प्रियंका बृजवासी, सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी अनिल कुमार त्रिवेदी, वाहन चालक भगवत प्रसाद,सहायक विकास अधिकारी विष्णु गौतम, वरिष्ठ सहायक देवलाल मीणा को सम्मानित किया जाएगा।

Home / Jhalawar / मुख्य समारोह में जिला कलक्टर करेंगी ध्वजारोहण, 42 प्रतिभाएं होंगी सम्मानित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो