scriptचारों विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव परिणाम घोषित | Election results declared in four assembly constituencies | Patrika News
झालावाड़

चारों विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव परिणाम घोषित

-भाजपा ने बाजी मारी

झालावाड़Dec 11, 2018 / 08:03 pm

jitendra jakiy

Election results declared in four assembly constituencies

चारों विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव परिणाम घोषित

चारों विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव परिणाम घोषित
-भाजपा ने बाजी मारी
-जितेंद्र जैकी-
झालावाड़. जिले में चुनाव परिणामों में विधानसभा क्षेत्र डग में भाजपा के कालूराम मेघवाल को कुल 1 लाख 3 हजार 665 मत प्राप्त हुए जिसमें 278 डाक मत पत्र भी सम्मिलित हैं। वहीं कांग्रेस के मदनलाल वर्मा को कुल 84 हजार 152 मत प्राप्त हुए जिसमें 301 डाक मत पत्र भी शामिल हैं। इसी प्रकार बसपा के रामस्वरूप को 2 हजार 78, भारतीय युवा शक्ति के जयप्रकाश को 1 हजार 71, एपीआई के विक्रम लाल दासोरिया को 2 हजार 875 मत प्राप्त हुए। यहां 4 हजार 247 मतदाताओं द्वारा नोटा का उपयोग किया गया। डग विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के कालूराम मेघवाल ने कांग्रेस के मदनलाल वर्मा को 19 हजार 513 मतों से पराजित किया।
-झालरापाटन में भाजपा प्रत्याशी वसुन्धरा राजे को कुल 1 लाख 16 हजार 484 मत प्राप्त हुए जिसमें 808 डाक मत पत्र भी सम्मिलित हैं। वहीं कांग्रेस के मानवेन्द्र सिंह को कुल 81 हजार 504 मत प्राप्त हुए जिसमें 454 डाक मत पत्र शामिल है। बसपा के गयास अहमद खान को 2 हजार 684 मत प्राप्त हुए जिसमें 2 डाक मत पत्र, आप पार्टी के गोवर्धन दांगी को 1 हजार 602 मत जिसमें 5 डाक मत पत्र, निर्दलीय करण शर्मा को 497 मत जिसमें से एक डाक मत पत्र, मोहम्मद नासिर को 567, बीरमलाल को 1 हजार 215 मत जिसमें से 2 डाक मत पत्र, श्रीलाल को 7 हजार 490 मत जिसमें से 13 डाक मत पत्र प्राप्त हुए। 3 हजार 125 मत का उपयोग नोटा के लिए किया गया। झालरापाटन विधानसभा से वसुन्धरा राजे ने कांग्रेस के मानवेन्द्र सिंह को 34 हजार 980 मतों से पराजित किया।
-खानपुर में भाजपा के नरेन्द्र नागर को कुल 85 हजार 984 मत प्राप्त हुए हैं जिसमें 773 डाक मत पत्र भी सम्मिलित हैं। वहीं कांग्रेस के सुरेश गुर्जर को 83 हजार 719 मत प्राप्त हुए, जिसमें 720 डाक मत पत्र शामिल हैं। बसपा के मोहनलाल को 1 हजार 756, आप पार्टी के नन्दकिशोर शर्मा को 1 हजार 334 व एक डाक मत पत्र, निर्दलीय अर्जुन सिंह गौड़ को 5 हजार 534 व 25 डाक मत पत्र, कन्हैयालाल को 463 व एक डाक मत पत्र, प्रमोद कुमार तिवारी को 1 हजार 334, रतनलाल को 715 मत प्राप्त हुए। साथ ही 2 हजार 415 मतदाताओं द्वारा किसी भी प्रत्याशी को मत न देकर नोटा का प्रयोग किया है। भाजपा के नरेन्द्र नागर ने कांग्रेस के सुरेश को 2 हजार 265 मतों से पराजित किया।
-मनोहरथाना में भाजपा के गोविन्द रानीपुरिया को कुल 1 लाख 10 हजार 215 मत प्राप्त हुए जिसमें 465 डाक मत पत्र सम्मिलित हैं। वहीं कांग्रेस के कैलाश चन्द मीणा को कुल 88 हजार 346 मत प्राप्त हुए जिसमें 480 डाक मत पत्र सम्मिलित हैं। बसपा के चन्दर सिंह को 1 हजार 793 मत जिसमें एक डाक मत पत्र, राष्ट्रीय जनक्रान्ति के आबिद अहमद को 749, भारतीय राष्ट्रवादी सामन्त पार्टी के हरिशंकर को 675 व एक डाक मत पत्र, मनीषा मीणा को 1 हजार 479 मत व एक डाक मत पत्र प्राप्त हुए। इस विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं द्वारा 3 हजार 117 मतों का प्रयोग नोटा के लिए किया गया। भाजपा के गोविन्द रानीपुरिया ने कांग्रेस के कैलाश चन्द मीणा को 21 हजार 869 मतों से पराजित किया।

Home / Jhalawar / चारों विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव परिणाम घोषित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो