scriptपूर्व मंत्री के घर बिजली चोरी पकड़ी, कनेक्शन काटा,1 लाख 25 हजार 61 रुपए का जुर्माना लगाया | Electricity theft detected at former minister's house, connection cut | Patrika News
झालावाड़

पूर्व मंत्री के घर बिजली चोरी पकड़ी, कनेक्शन काटा,1 लाख 25 हजार 61 रुपए का जुर्माना लगाया

Electricity theft caught at former minister’s house, connection disconnected
Imposed a fine of Rs 1 lakh 25 thousand 61

झालावाड़May 22, 2024 / 08:28 pm

jagdish paraliya

  • पिड़ावा. नगर की गुलाब बावड़ी स्थित घर पर पूर्व मंत्री नफीस अहमद पुत्र हाजी जान मोहम्मद के यहां विद्युत निगम की टीम ने अधिशासी अभियंता भवानीमंडी शंभूनाथ प्रसाद के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए बिजली चोरी पकड़ी है। टीम ने विद्युत चोरी का केस बनाकर 1 लाख 25 हजार 61 रुपए का जुर्माना किया है। टीम ने विद्युत कनेक्शन भी काट दिया।
पिड़ावा. नगर की गुलाब बावड़ी स्थित घर पर पूर्व मंत्री नफीस अहमद पुत्र हाजी जान मोहम्मद के यहां विद्युत निगम की टीम ने अधिशासी अभियंता भवानीमंडी शंभूनाथ प्रसाद के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए बिजली चोरी पकड़ी है। टीम ने विद्युत चोरी का केस बनाकर 1 लाख 25 हजार 61 रुपए का जुर्माना किया है। टीम ने विद्युत कनेक्शन भी काट दिया।
अधिशासी अभियंता ने बताया कि पूर्व मंत्री नफीस अहमद के यहां सर्विस लाइन की केबल में कट लगाकर विद्युत चोरी की जा रही थी। इस पर कार्रवाई करते हुए वीसीआर भरकर 1 लाख 25 हजार 61 रुपए का जुर्माना किया है। जुर्माने की राशि 30 दिन में जमा करने का नोटिस दिया है।
चोरी की बिजली से चल रहे थे एसी

  • अधिशासी अभियंता ने बताया कि पूर्व मंत्री द्वारा विद्युत व्यवस्था में सुधार करने के लिए कई बार शिकायत की जा रही थी जबकि वह खुद ही विद्युत चोरी कर सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे थे। उनके घर पर विद्युत विभाग की टीम के पहुंचने पर इसका खुलासा हुआ। पूर्व मंत्री विद्युत चोरी कर एयर कंडीशनर और अन्य विद्युत चालित सामान का उपयोग कर रहे थे।

Hindi News/ Jhalawar / पूर्व मंत्री के घर बिजली चोरी पकड़ी, कनेक्शन काटा,1 लाख 25 हजार 61 रुपए का जुर्माना लगाया

ट्रेंडिंग वीडियो