scriptJhalawar …खाद की कालाबाजारी रोकने की मांग को लेकर पेड़ पर चढ़े किसान नेता | Farmer leaders climbed trees to demand to stop black marketing of fert | Patrika News
झालावाड़

Jhalawar …खाद की कालाबाजारी रोकने की मांग को लेकर पेड़ पर चढ़े किसान नेता

पुलिस की समझाइश के बाद उतरे

झालावाड़Nov 25, 2021 / 08:23 pm

Ranjeet singh solanki

Jhalawar ...खाद की कालाबाजारी रोकने की मांग को लेकर पेड़ पर चढ़े किसान नेता

Jhalawar …खाद की कालाबाजारी रोकने की मांग को लेकर पेड़ पर चढ़े किसान नेता

झालावाड़/आवर.यूरिया खाद की कालाबाजारी रोकने की मांग को लेकर गुरुवार को एक किसान नेता पेड़ पर चढ़ गया। राष्ट्रीय किसान संगठन के जिला मंत्री राम गोपाल व्यास यूरिया खाद की कमी व काला बाजारी रोकने के लिए गुरुवा को पेड़ पर चढ़कर प्रदर्शन किया। पगारिया बस स्टैंड पास पेड़ पर चढ़कर किसान नेता राम गोपाल व्यास ने क्षेत्र में खाद की कमी व कालाबाजारी रोकने की प्रशासन से मांग की, वहीं पगारिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसान नेता से समझाइश करने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माना। किसान नेता उच्चाधिकारियों के आने की कहता रहा। क्षेत्र में लगातार खाद की कमी व कालाबाजारी के चलते किसानों को मुंह मांगे दामों में खाद खरीदना पढ़ रहा है किसानों की समस्या को लेकर किसान नेता ने पेड़ पर चढ़कर प्रदर्शन। पगारिया थानाधिकारी रामप्रसाद सहरिया ने बताया कि किसान को शाम 6 बजे नीचे उतार दिया गया है। क्षेत्र में कहीं भी कालाबाजारी हो रही है तो किसान हमें आकर बताएं कार्रवाई करेंगे।

Home / Jhalawar / Jhalawar …खाद की कालाबाजारी रोकने की मांग को लेकर पेड़ पर चढ़े किसान नेता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो