scriptकिसानों के उतारेंगे ट्रांसफार्मर, घरेलू बकाया तो कटेंगे कनेक्शन…. | Farmers will bring transformers, domestic dues will cut connections .. | Patrika News
झालावाड़

किसानों के उतारेंगे ट्रांसफार्मर, घरेलू बकाया तो कटेंगे कनेक्शन….

वसूली को लेकर सख्त हुआ विद्युत निगम…..

झालावाड़Mar 21, 2020 / 03:04 pm

Anil Sharma

jhalawar

वसूली को लेकर सख्त हुआ विद्युत निगम…

खानपुर. जयपुर विद्युत वितरण निगम की रिकवरी टीम ने बकायादारों के पुलिस की मौजूदगी में ट्रंासफार्मर उतारे। सहायक अभियंता राजेश कुमार मीना ने बताया कि हरिगढ़ में बंजारा बस्ती में लगे २५ केवी ट्रांसफार्मर पर २४ उपभोक्ताओं पर करीब ५ लाख ४२ हजार रुपए बकाया हैं। इसके अलावा हीचर में २८ उपभोक्ताओं पर ९ लाख ७५ हजार रुपए बकाया होने पर ट्रांसफार्मर उतारकर कनेक्शन विच्छेद कर दिया। सहायक अभियंता ने बताया कि डिस्कॉम द्वारा ३१ मार्च तक बकायादारों द्वारा राशि जमा नहीं कराने पर कनेक्शन काटे हैं। निगम की कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता के अलावा तकनीकी सहायक प्रमोद कुमार, प्रदीप व रघुवीर सहित निगम के कर्मचारियों ने भाग लिया। सहायक अभियंता ने बताया कि ५ हजार से अधिक बकायादार उपभोक्ताओं के ३१ मार्च तक कनेक्शन काटे जाएंगे, जबकि कृषि के बकायादार उपभोक्ताओं के ट्रांसफार्मर उतारे जा रहे हैं।
अकलेरा. जयपुर डिस्कॉम की ओर से बकायादारों केसिंगल फेज ट्रांसफार्मर उतारे। अभियंता कुलदीप सिंह ने बताया कि कुकलवाड़ा से दो सिंगल फेज 16 केवी, ट्रांसफार्मर बकाया राशि पांच लाख, ग्राम केंवचीखुर्द से दो सिंगल-फेज 16 केवी, ट्रांसफार्मर बकाया राशि सात लाख, ग्राम भानपुरिया से एक सिंगल-फेज 16 केवी, ट्रांसफॉर्मर बकाया राशि पांच लाख, ग्राम देवरी चंचल से एक सिगल फेज 5 केवी, ट्रांसफार्मर बकाया राशि पचास हजार, ग्राम पाटनखेमा से एक 16 केवी, सिंगल फेज ट्रांसफार्मर बकाया राशि ६ लाख होने पर ट्रांसफार्मर उतारे।
मनोहरथाना. बिजली विभाग की टीम ने बकाया बिजली बिलों का वसूली अभियान के तहत कनिष्ठ अभियंता रणधीर कुमार के नेतृत्व में खुरी, सरेड़ी, बड़बड़, चचोरनी आदि गांवों में हुई। इसके तहत बकायादारों के एक दर्जन विद्युत ट्रांसफार्मर उतारे। इस क्षेत्र में बिजली विभाग का लगभग 46 लाख बिल बकाया चल रहा है। इसके तहत बिल जमा नही करने पर खुरी से 1, बड़बद से 8 , चचोरनी से 3, ट्रांसफार्मर उतारे गए। सरेड़ी गांव में लोगों ने 3 दिन में बिल जमा करने का आश्वासन दिया है। इसके बाद उनके भी ट्रांसफार्मर उतारे जाएंगे। साथ ही शुक्रवार सम्पूर्ण मनोहरथाना क्षेत्र की बकाया वसूली 7 लाख रुपए की। टीम में टीम के साथ थ्त्ज् सुपरवाइजर चंद्रजीत जांगिड़, विनोद राठौड़, फीडर इंचार्ज जयप्रकाश लोधा, नवल मीना, मुकेश मीना, दिनेश गाडऱी, नारायण मनात व पुलिस प्रशासन से सहयोग के लिए निर्मल व राजकुमार मौजूद थे।

Home / Jhalawar / किसानों के उतारेंगे ट्रांसफार्मर, घरेलू बकाया तो कटेंगे कनेक्शन….

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो