scriptJhalawar News, श्रीराजराजेश्वर शिवालय में प्राण-प्रतिष्ठा के बाद मूर्तियों की स्थापना | Jhalawar News, Doug Religious News, Jhalawar Patrika, Rajasthan Patrik | Patrika News
झालावाड़

Jhalawar News, श्रीराजराजेश्वर शिवालय में प्राण-प्रतिष्ठा के बाद मूर्तियों की स्थापना

Jhalawar News, 21 जनवरी से चल रहे महोत्सव की पूर्णाहुति, देवता पूजन, महान्यास प्रतिष्ठा, हवन पूर्णाहुति और महाप्रसादी का वितरण

झालावाड़Jan 24, 2022 / 09:57 pm

Ranjeet singh solanki

Jhalawar News, श्रीराजराजेश्वर शिवालय में प्राण-प्रतिष्ठा के बाद मूर्तियों की स्थापना

Jhalawar News, श्रीराजराजेश्वर शिवालय में प्राण-प्रतिष्ठा के बाद मूर्तियों की स्थापना

डग. Jhalawar News, कस्बे में रविवार देर शाम श्रीराजराजेश्वर शिवालय में प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव समारोह हुआ। इसमें शिव पंचायत की विधिवत मूर्ति स्थापना की। पुलिस थाने के पीछे स्थित श्रीराज राजेश्वर शिवालय पर मध्यप्रदेश के इंदौर के ब्रह्मा मंडली आचार्य पंडित जितेंद्र शास्त्री के सानिध्य में 21 जनवरी से चल रहे प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की रविवार को पूर्णाहुति हुई। इसके तहत रविवार को आवाहित देवता पूजन महान्यास प्रतिष्ठा, हवन पूर्णाहुति तथा महाप्रसादी कार्यक्रम हुए।
समाजसेवी स्वर्गीय शिवलाल सोनी एवं राजबाई के आशीर्वाद से सोनी परिवार ने शिवालय मन्दिर एवं गार्डन का निर्माण कराया। इमसें शिवालय में शिवलिंग आकार में मुख्य मंदिर का निर्माण किया, जहां गर्भगृह में नर्बदेश्वर भगवान राजराजेश्वर के साथ में गणेशजी, पार्वतीजी, दुर्गा माता, कार्तिकेयजी, नंदी तथा हनुमानजी के साथ शिव पंचायत के शुभ विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा की।सोनी परिवार के महेश सोनी ने बताया कि भारत माता मंदिर हरिद्वार के संस्थापक पद्म विभूषित संत सत्यमित्रानंद गिरी की प्रेरणा से शिवालय का निर्माण कराया। जहां परिसर में 30 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा एवं गोवर्धन पर्वत को उठा, कृष्ण, कैलाश पर्वत पर विराजे भोलेनाथ सहित परिसर में झूले आदि विकसित किए। मध्यप्रदेश के इंदौर की पूर्व महापौर मालिनी गौड़, डग विधानसभा के कांग्रेस नेता मदनलाल वर्मा सहित जनप्रतिनिधि एवं व्यापारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आसपास के लोगों ने भी उत्साह से भाग लिया। पिछले दिनों से लगातार धार्मिक की गंगा बह रही थी। समूचा महौल ही धर्ममय हो गया था। महिलाओं में कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह बना हुआ था। दूर दराज से भी महिलाएं यहां आती थी। विशेष सजावट की गई। जो बेहद लुभा रही थी।

Home / Jhalawar / Jhalawar News, श्रीराजराजेश्वर शिवालय में प्राण-प्रतिष्ठा के बाद मूर्तियों की स्थापना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो