scriptभीषण गर्मी का असर सब्जियों पर भी, दामों में हुई बढ़ोतरी | jhalawar Top News. | Patrika News
झालावाड़

भीषण गर्मी का असर सब्जियों पर भी, दामों में हुई बढ़ोतरी

झालरापाटन. पिछले कुछ दिनों से मौसम में आए बदलाव से सब्जियों ने भी आंखें तरेर ली है। तेज गर्मी से लगातार तापमान में तेजी होने से सब्जियों के भाव में जबरदस्त उछाल आ गया है। खास तौर पर हरा धनिया, अदरक और नींबू के दामों में काफी तेजी आ गई है।

झालावाड़Jun 10, 2024 / 10:05 pm

jagdish paraliya

  • झालरापाटन. पिछले कुछ दिनों से मौसम में आए बदलाव से सब्जियों ने भी आंखें तरेर ली है। तेज गर्मी से लगातार तापमान में तेजी होने से सब्जियों के भाव में जबरदस्त उछाल आ गया है। खास तौर पर हरा धनिया, अदरक और नींबू के दामों में काफी तेजी आ गई है।
झालरापाटन. पिछले कुछ दिनों से मौसम में आए बदलाव से सब्जियों ने भी आंखें तरेर ली है। तेज गर्मी से लगातार तापमान में तेजी होने से सब्जियों के भाव में जबरदस्त उछाल आ गया है। खास तौर पर हरा धनिया, अदरक और नींबू के दामों में काफी तेजी आ गई है।
  • नगर की सब्जी मंडी में अदरक 200 , नींबू 160, लौकी 40 हरा धनिया200, हरी मिर्च 80, बैंगन 60 कद्दू 40, कैरी 40 ,खीरा ककड़ी 40 भिंडी 40 ,आलू 30 रुपए प्रति किलो बिक रहे हैं। सब्जी विक्रेता चंद्रकला बाई ने बताया कि तेज गर्मी से तापमान अधिक होने के कारण सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी हुई है। मंडियों में लोकल सब्जियों की आवक बहुत कम हो रही है वहीं बाहर से आने वाली सब्जियां मांग के अनुरूप नहीं आ रही है। मांग बढ़ने से सब्जियों के दाम बढ़े हुए हैं। लोकल सब्जियों को आने में समय लगेगा। ग्रहणी रानी अजमेरा व इंदिरा का कहना है कि सब्जियों के भाव में भारी तेजी आ गई है। बच्चों की अलग-अलग सब्जी की फरमाइश पूरी करने में दिक्कत आ रही है। इससे रसोई का बजट गड़बड़ा गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी अन्य सब्जियों ग्वार फली, शिमला मिर्च आदि सभी सब्जियों के भाव बढ़ गए हैं। ऐसे में अब 1 किलो सब्जी खरीदने के लिए भी सोचना पड़ रहा है।

Hindi News/ Jhalawar / भीषण गर्मी का असर सब्जियों पर भी, दामों में हुई बढ़ोतरी

ट्रेंडिंग वीडियो