scriptजूनियर जिला एथलेटिक प्रतियोगिता सम्पन्न | Patrika News
झालावाड़

जूनियर जिला एथलेटिक प्रतियोगिता सम्पन्न

-70 खिलाडिय़ों ने लिया भाग

झालावाड़Sep 22, 2018 / 07:39 pm

jitendra jakiy

Junior district athletic competition concludes

जूनियर जिला एथलेटिक प्रतियोगिता सम्पन्न

जूनियर जिला एथलेटिक प्रतियोगिता सम्पन्न
-70 खिलाडिय़ों ने लिया भाग
-जितेंद्र जैकी-
झालावाड़. जिला एथलेटिक संघ की ओर से आयोजित जिला जूनियर एवं प्री नेशनल एथलेटिक प्रतियोगिता में करीब 70 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। शनिवार को समापन पर विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष दिनेश सक्सेना, जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष ओम पाठक व एन.र्आइ .एस. सॉफ्ट बॉल कोच विनोद खरनीवाल ने खिलाडिय़ों को पुरस्कार प्रदान किए। एथलेटिक संघ के जिला सचिव भगवती प्रकाश मेहर ने बताया कि प्री नेशनल प्रतियोगिता के आधार पर चयनित खिलाड़ी तिरूपति (आन्ध्रप्रदेश) में 1 से 3 दिसम्बर तक आयोजित राष्ट्रीय अन्तर जिला एथलेटिक प्रतियोगिता में तथा जूनियर प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी अलवर में 12 अक्टूबर से आयोजित राज्य जूनियर एथलेटिक प्रतियोगिता में भाग लेने जाएगें।
-यह रहे परिणाम
आयोजन सचिव हेमन्त कारपेन्टर ने बताया कि प्रतियोगिता में प्री-नेशनल में 16 वर्ष बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़, लक्षिता प्रजापति – प्रथम व 400 मीटर दौड़ में यशिता राठौड़ – प्रथम। बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में रवि गुर्जर – प्रथम, 200 मीटर उदित राठौड़ – प्रथम व 400 मीटर दौड़ में मुकेश गुर्जर प्रथम, ऊंची कूद में अनिल लोधा प्रथम तथा लम्बी कूद में आदित्य सक्सेना प्रथम रहे। 14 वर्ष आयु वर्ग में – बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में रिषिका सेन प्रथम, 600 मीटर दौड़ में मेघा नागर प्रथम, बालक वर्ग – 100 मीटर दौड़ में कालूलाल लोधा प्रथम, 600 मीटर दाड़ में विधान अग्रवाल प्रथम, लम्बी कूद में गुलशन बामनिया प्रथम तथा गोला फेंक में प्रत्यक्ष तिवारी प्रथम स्थान पर रहें। जूनियर जिला प्रतियोगिता 16 वर्ष 100 मीटर रवि राठौड़, प्रथम, 200 मीटर लखन सिंह झाला प्रथम, 400 मीटर उत्कर्ष सुमन प्रथम, 800 मीटर अनिल लोधा प्रथम, 1500 मीटर हेमराज लोधा प्रथम, 3000 मीटर विधान अग्रवाल प्रथम, ऊंची कूद – देवराज गुर्जर प्रथम, लम्बी कूद जतिन राठौड़ – प्रथम, गोला फेंक मानसिंह गुर्जर प्रथम व भाला फेंक में राजपाल सिंह प्रथम, बालक वर्ग 20 वर्ष – 100 मीटर व 200 मीटर दौड़ में महेन्द्र राजपूत प्रथम, 400 मीटर में रणवीर सिंह प्रथम, 800 मीटर अजित गुर्जर प्रथम, 1500 मीटर केवलराज प्रथम, 5000 मीटर रामचन्द्र गुर्जर प्रथम, 10,000 मीटर गजेन्द्र सिंह झाला प्रथम, लम्बी कूद हनुमन्त सिंह प्रथम, ऊंचीकूद हरीश मीणा प्रथम, ट्रिपल जम्प राधेशम लोधा प्रथम, गोला फेंक सदीप महंत प्रथम, तश्तरी फेंक में विनय यादव प्रथम, भाला फेंक में धर्मराज गुर्जर प्रथम, हेमर थ्रो में राहुल परमार-प्रथम तथा 10 किमी पैदल चाल में संजय गुर्जर प्रथम रहे। बालक वर्ग 18 वर्ष – 100 मीटर दौड़ दिनेश लोधा प्रथम, 200 मीटर में भरत गुर्जर प्रथम, 400 मीटर में धर्मवीर सिंह प्रथम, 800 मीटर में लखन गुर्जर प्रथम, 1500 मीटर में तीर्थराज नायक-प्रथम, 2000 मीटर में रामलाल लोधा- प्रथम, लम्बी कूद में भरत गुर्जर प्रथम, ट्रिपल जम्प में भगवान सिंह प्रथम, गोला फें में प्रशांत कश्यप – प्रथम, भाला फेंक में जयन्त कश्यप प्रथम, तथा हेमर थ्रो में खेमराज नायक प्रथम स्थान पर रहें।

Home / Jhalawar / जूनियर जिला एथलेटिक प्रतियोगिता सम्पन्न

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो