scriptआसमां में आमने सामने होगे मोदी व गांधी… | Modi and Gandhi face to face in Assam | Patrika News
झालावाड़

आसमां में आमने सामने होगे मोदी व गांधी…

-पतंगों पर छप रहे दोनो साथ

झालावाड़Jan 11, 2019 / 04:29 pm

jitendra jakiy

Modi and Gandhi face to face in Assam

आसमां में आमने सामने होगे मोदी व गांधी…

आसमां में आमने सामने होगे मोदी व गांधी…
-पतंगों पर छप रहे दोनो साथ
-जितेंद्र जैकी-
झालावाड़. सत्ता के गलियारों में भाषणों से आमने सामने होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अब आसमां में भी पतंगों पर छप कर आमने सामने होने लगे है। इन दिनो झालावाड़ में बिक रही पतंगों पर छपे दोनो के फोटो के बीच लिखा है कि ‘किसमें कितना है दम…। इसमें विधानसभा के बाद अब लोकसभा चुनाव का भी संदेश छुपा है कि देखते है कौन कितना ज्यादा ऊपर उड़ता है और किसकी डोर कटती है। शहर में इन दिनों इस तरह की पतंगों की खासी चर्चा है। हालाकि दुकानों पर मकर संक्रांति पर राष्ट्रभक्ति की भावना के लिए तिरंगा रंग वाली पतंगें भी है, तो बच्चों के लिए डोरेमोन, स्पाईडर मैन, अलादीन-जास्मीन, मिकी माऊस, छोटा भीम व चांद तारेें छपी पतंगें भी खूब बिक रही है। लाल किला पर प्रधानमंत्री के चित्र वाली पतंग भी दुकानों पर सज रही है। वही युवक-युवतियों के लिए ‘सोनू तुझकों, मुझपर भरोसा नही के…लिखी व अन्य शेर शायरी व रोमांटिक चित्रों वाली रंग बिरंगी पतंगों की भी खूब फरमाईश की जा रही है।
-हर तरह की पतंग लुभा रही है
पतंग विक्रेता विनोद कश्यप ने बताया कि इस बार छोटी प्रिंट वाली पतंगों को बच्चें ज्यादा पसंद कर रहे है। इस तरह की पतंगें पहली बार बाजार में आई है। विभिन्न चित्रों वाली पतंगें प्लास्टिक में आ रही है व इसमें चारो ओर गोल्डन चीप लगी है। इससे पतंग की खूबसूरती बढ़ती है वहीं कोने मजबूत होने से पतंग जल्दी भी नही फटती है। दुकानों पर कागज वाली सिम्पल पतंगें भी बिक रही है। इस समय बाजार में 5 रुपए की दो पतंगों से लेकर सौ रुपए तक की कीमत की पतंगें बाजार में उपलब्ध है।

Home / Jhalawar / आसमां में आमने सामने होगे मोदी व गांधी…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो