scriptनगर निकाय चुनाव: नामांकन के अंतिम दिन 555 अभ्यर्थियों ने भरे 593 नामांकन | Municipal elections: On the last day of nomination, 555 candidates fil | Patrika News
झालावाड़

नगर निकाय चुनाव: नामांकन के अंतिम दिन 555 अभ्यर्थियों ने भरे 593 नामांकन

मिनी सचिवालय में दिनभर मेले जैसा रहा माहौल

झालावाड़Jan 15, 2021 / 09:26 pm

harisingh gurjar

Municipal elections: On the last day of nomination, 555 candidates filled 593 nominations.

नगर निकाय चुनाव: नामांकन के अंतिम दिन 555 अभ्यर्थियों ने भरे 593 नामांकन

झालावाड़.नगर परिषद चुनाव के लिए नामांकन का शुक्रवार को आखरी दिन होने से मिनी सचिवालय में नामांकन दाखिल किए गए। इस दौरान दिनभर मिनी सचिवालय में गहमागहमी रही। सचिवालय में मेले जैसा माहोल रहा। सुबह दस बजे से शाम 3 बजे तक उपखंड अधिकारी के समक्ष उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए। नगर परिषद के 45 वाडों के लिए दो स्थानों पर नामांकन लिए गए। एक कक्ष में उपखंड अधिकारी झालावाड़ व दूसरे कक्ष में रिटर्निंग अधिकारी उपखंड अधिकारी मनोहरथाना के समक्ष प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए। नामांकन की प्रक्रिया के अंतिम दिन कुल 555 अभ्यर्थियों ने 593 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। नगर परिषद झालावाड़ में पार्षद के लिए 197 नामांकन प्राप्त हुए। नगर पालिका भवानीमंडी सदस्य के लिए 121,नगरपालिका झालरापाटन सदस्य के लिए 142 नामांकन, नगर पालिका पिड़ावा के लिए 71 नामांकन, नगर पालिका अकलेरा सदस्य के लिए 62 नामांकन पत्र भरे गए। जिला निर्वाचन अधिकारी हरिमोहन मीणा ने बताया कि नगर परिषद में अभी तक कुल 189 अभ्यर्थियों ने 203 नामांकन, नगर पालिका भवानीमण्डी में 155 अभ्यर्थियों ने 165, नगर पालिका झालरापाटन में 136 अभ्यर्थियों ने 146, नगर पालिका पिड़ावा में 79 अभ्यर्थियों ने 89 तथा नगर पालिका अकलेरा में 79 अभ्यर्थियों ने 79 नामांकन पत्र दाखिल किए। इस प्रकार कुल 638 अभ्यर्थियों ने 682 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। नामनिर्देशन पत्रों की संवीक्षा शनिवार सुबह 10.30 बजे से होगी।
नगर परिषद में भाजपा-कांग्रेस के दावेदार
भाजपा के ये है दावेदार

वार्ड संख्या नाम प्रत्याशी
1 शादाब खां
2 सुजीत कश्यपए
3 रुक्मणी
4 राजेंद्र कुमार सुमन
5 प्रदीप सिंह राजावत
6 चौथमल राठौर
7 अशोक कुमार
8 लक्ष्मी मोबिया
9 अजहर नवाब
10 उमारानी और ज्योति शर्मा
11 जयदीप सिंह झाला
12 रईस अली मोहम्मद
13 रईस खान
14 प्रिया कश्यप
15 जितेंद्र कश्यप
16 रुपनारायण चौरसिया, सत्यनारायण
17 पूजा शर्मा
18 रेखा रानी
19 पंकज शर्मा
20 संजू बैरवा
21 हितांशु तिवारी
22 अनिल सुमन
23 प्रभू लाल
24 सावित्री मीणा
25 डॉ.दिनेश कुमार गौतम
26 बिंदू जोशी
27 पवन बैरवा
28 संजय अग्रवाल
29 धर्मवीर सिंह शक्तावत
30 रईस चौधरी
31 इनाम जफर
32 हरि सिंह यादव
33 नवाज चौधरी
34 दीपक स्वामी
35 शरीफ मोहम्मद,रईस
36 राजदुलारी गोयल
37 रेखा
38 प्रकाश चंद
39 तनिषा कुमारी सेन
40 संजय शुक्ला
41 गिरधर गोपाल
42 रामलाल रेगर
43 कांति बाई
44 नीलम गुर्जर
45 अफ्तार अली
नगरपरिषद झालावाड़ में कांग्रेस के प्रत्याशी
1 अब्दुल नफीस शेख
2 कैलाश चंद
3 मधु
4 हामिद हुसैन
5 पुष्पेंद्र
6 तिलक राज
7 राहुल गोयल
8 ममता सुमन
9 रमजान खां
10 पिंकी
11 संजय त्रिगुणायत
12 अकबर खां
13 मोहम्मद शफीक खान
14 ऊषा गुर्जर
15 राजीव कुमार
16 अतीक कुरैशी
17 शेख माजिया
18 उषा
19 गिरीशकांत शर्मा
20 अंजना बैरवा
21 पूजा शर्मा
22 पिंटू
23 परमानंद भील
24 प्रियंका मीणा
25 शुभेंद्र सिंह हाड़ा
26 योगेश्वरी
27 विष्णु दयाल रैगर
28 मनीष शुक्ला
29 पुष्पेंद्र सिंह
30 मनोज राजपाल
31 अशरफ अब्बासी
32 राजकुमार यादव
33 साजिद खा
34 मधुसुदन
35 अभिजीत गुर्जर
36 नेहा शर्मा
37 सुनीता जंगम
38 गोपाल
39 सम्पत
40 गजेंद्र गुर्जर
41 शिवराज रैगर
42 लालचंद रैगर
43 शबनम बेगम
44 सावित्री बाई
45 फारुख अहमद

नेताओं ने भरवाएं नामांकन-
मिनी सचिवालय में दिनभर नेताओं का जमावड़ा नजर आया। इस दौरान कई लोगों को सिंबल नहीं मिलने से उन्होंने निर्दलय के रूप में नाम दाखिल किए। कांग्रेस की ओर से पीसीसी सदस्य शैलेन्द्र यादव अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं के आवेदन भरवाते नजर आए। वहीं पूर्व सभापति मनीष शुक्ला भी अपने समर्थकों के साथ आवेदन करने पहुंचे। इस मौके आमीर खान, रईस पठान, वहीं भाजपा महामंत्री दिलीप प्रजापति ने बताया कि भाजपा द्वारा नगरपरिषद क्षेत्र के 45 वार्डो में प्रत्याक्षियों के नामांकन पत्र तैयार किए गए। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष जिलाध्यक्ष संजय जैन, मंडल अध्यक्ष संजय शुक्ला, नरेंद्र तोमर, जयदीप सिंह झाला, जिला महामंत्री युवा मोर्चा मनीष पाटीदार, मीडिया प्रभारी विवेक दुबे, भाजपा नेता संदीप श्रोत्रिय, ओबीसी मोर्चा उपाध्यक्ष चन्द्रमोहन धाभाई, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष मुकीम अब्बासी, एससीमोर्चा जिलाध्यक्ष रविसंगत, जिला महामंत्री अक्षय शर्मा, भगवान दास कश्यप सहित कई लोग मौजूद रहे।

Home / Jhalawar / नगर निकाय चुनाव: नामांकन के अंतिम दिन 555 अभ्यर्थियों ने भरे 593 नामांकन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो