scriptखेल मैदान, कोच, खेल अधिकारी नही फिर भी खेलनी पड़ी वालीबॉल | Playing field, coach, sports officer, yet had to play volleyball | Patrika News
झालावाड़

खेल मैदान, कोच, खेल अधिकारी नही फिर भी खेलनी पड़ी वालीबॉल

-सम्भाग स्तरीय महाविद्यालयी प्रतियोगिता हुई दूसरे स्कूल में, कन्या महाविद्यालय को करनी थी मेजबानी

झालावाड़Oct 18, 2019 / 06:16 pm

jitendra jakiy

Playing field, coach, sports officer, yet had to play volleyball

खेल मैदान, कोच, खेल अधिकारी नही फिर भी खेलनी पड़ी वालीबॉल,खेल मैदान, कोच, खेल अधिकारी नही फिर भी खेलनी पड़ी वालीबॉल

खेल मैदान, कोच, खेल अधिकारी नही फिर भी खेलनी पड़ी वालीबॉल
-सम्भाग स्तरीय महाविद्यालयी प्रतियोगिता हुई दूसरे स्कूल में, कन्या महाविद्यालय को करनी थी मेजबानी
-जितेंद्र जैकी-
झालावाड़. राजकीय कन्या महाविद्यालय में खेल मैदान तैयार नहीं, प्रशिक्षक नही और ना ही कोई खेल अधिकारी है फिर भी उसे सम्भाग स्तरीय महाविद्यालयी बालिका वालीबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी दे दी गई इसके फल स्वरुप बुधवार को प्रतियोगिता कन्या महाविद्यालय में नही होकर केंद्रीय विद्यालय में आयोजित की गई। राजकीय कन्या महाविद्यालय में मात्र उद्घाटन समारोह की औपचारिता पूरी करनी पड़ी। इसके बाद प्रतियोगिता में कोटा व बारां से आई एक-एक मात्र टीम व झालावाड़ की दो टीमों के बीच मैच कर प्रतियोगिता सम्पन्न करवाई गई।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य बी.सी.मीणा ने किया। विशिष्ठ अतिथि केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य जे.आर.मीणा रहे। अध्यक्षता कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य विजय मीणा ने की। संचालन डॉ. चारुलता वितारी ने किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि गोटन लेसिया स्कूल के प्राचार्य एस.कुमार ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।
-प्रतियोगिता का फाइनल बारां ने जीता
पहला सेमी फाइनल मैच राजकीय कना कन्या महाविद्यालय कोटा व राजकीय पीजी महाविद्यालय बारां की टीम के बीच हुआ। इसमें बारां की टीम विजय रही। दूसरा सेमी फाइनल झालावाड़ राजकीय पीजी महाविद्यालय व राजकीय कन्या महाविद्यालय के बीच हुआ इसमें कन्या महाविद्यालय की टीम विजयी रही। इसके बाद राजकीय पीजी महाविद्यालय बारां व राजकीय कन्या महाविद्यालय के बीच फाइनल मैच खेला गया। इसमें राजकीय पीजी महाविद्यालय बारां की टीम विजयी रही।

Home / Jhalawar / खेल मैदान, कोच, खेल अधिकारी नही फिर भी खेलनी पड़ी वालीबॉल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो