scriptदेर रात को फायरिंग करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्तार में | Police arrested the accused who fired late at night | Patrika News
झालावाड़

देर रात को फायरिंग करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्तार में

-3 पिस्टल, 3 कारतूस बरामद

झालावाड़Nov 24, 2021 / 05:29 pm

harisingh gurjar

Police arrested the accused who fired late at night

देर रात को फायरिंग करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्तार में

झालावाड़.कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार रात को पीलखाना मोहल्ला में करीम बेग उर्फ भुरू के साथ रंगदारी के 5 लाख रूपयों की मांग को लेकर मारपीट व फायरिंग में कोतवाली पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने बताया कि पीलखाना क्षेत्र में घटना के पांच आरोपी सोनू ठाकुर,विक्की सुमन, लोकेश मेहरा उर्फ बिटटू पाशा, आरिफ बूचा,राजेन्द्र उर्फ मिटटू व आम्र्स प्रकरण में धीरज बहादुर उर्फ हनी उर्फ नेपाली को जिला स्पेशल टीम व थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा घटना घटना में प्रयुक्त 3 पिस्टल 3 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
रंगदारी के नाम पर मांगे थे पांच लाख
सेन ने बताया की सोमवार रात को फरियादी करीम बेग उर्फ भुरू निवासी पीलखाना मोहल्ला ईदगाह रोड झालावाड़ ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवााई जिसमें बताया कि सोनू ठाकुर ने मुझे फोन करके रंगदारी के 5 लाख मांगे मैनें इन्कार किया तो मुझे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद मुझे विक्की जोशी, शम्भू प्रजापति व विक्की कालियां द्वारा भी 3-4 बार फोन करके धमकियां दी व शाम के समय सोनू ठाकुर व विक्की जोशी हाथ में चाकू लेकर मेरे घर में जबरन घुस आए व मेरे साथ मारपीट करके मेरे से रूपए व आधार कार्ड छीन लिया व मेरे चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर बाहर खडे लोगो ने मुझे बचाया। इसके 10-15 मिनट बाद दुबारा शम्भू प्रजापति, विक्की कालिया व मिंटू प्रजापति मेरे घर के बाहर आए और कहा कि हमें सोनू ठाकुर ने भेजा है सोनू ठाकुर को 5 लाख रूपएा दे देना वरना जान से मार देगें। रात 9 बजे करीब सोनू ठाकुर, विक्की कालिया, विट्टूपाशा, विक्की धनवाडा, आरिफ बूचा प्रार्थी के घर पर हाथों में पिस्तोल लेकर आए फरियादी को जानसे मारने की नियत से पिस्टल निकाल कर फायर किए जो घर के दरवाजे एवं दीवार पर लगे। दोनों ंंघटनाओ के सम्बन्ध में कोतवाली द्वारा अलग-अलग मामला दर्ज कर घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाशी शुरू की।
कैमरों की मदद से किया गिरपम्
घटनाके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव के निर्देशन में सहायक पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के सुपरविजन में कोतवाली सीआई व दिनेश राठौर जिला स्पेशल टीम के नेतृत्व में टीमों का गठन किया कर मुखबिर तंत्र, सायबर टीम व सीसीटीवी कैमरों की मदद से 5 अपराधियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 3 पिस्टल मय 3 जिन्दा कारतूस जब्त किए। आरोपियों से अन्य लोगों के घटना में शामिल होने के बारे में पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाने में संगीन धाराओं में मामला दर्ज है। शहर झालावाड में खानपुर रोड शमशान के पास से अभियुक्त धीरज बहादुर उर्फ हनी के कब्जे से अवैध पिस्टल एक मय 1 जिन्दा कारतूस को जप्त कर मुलजिम को गिरफ्तार कर आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार किया।
इन्हे किया गिरफ्तार-
सोनू ठाकुर उर्फ कुलदीप सिंह राजपूत निवासी मंगलपुरा गल्र्स स्कूल के पास झालावाड़, विक्की सुमन उर्फ कालिया उर्फ तलाव निवासी संजय कोलोनी, लोकेश मेहरा उर्फ बिटटू पाशा निवासी भीमंसिंह जी हवेली के पीछे नला मोहल्ला,आरिफ उर्फ बूचा निवासी गांवघेर नया तालाब झालावाड़, राजेन्द्र उर्फ मिटट निवासी नला मोहल्ला,धीरज बहादुर उर्फ हनी उर्फ नेपाली नेपाली निवासी गोविन्द भवन को मंगलपुरा से गिरफ्तार किया।
इनकी रही विशेष भूमिका-
कार्रवाई में सूचना संकलन में दिनेश कुमार राठौर की विशेष भूमिका रही कोतवाली सीआई बलबीर सिंह, दुर्गालाल एसआई, विष्णुप्रसाद,हैड कांस्टेबल क्षेत्रपाल सिंह, राजेश स्वामी, रामरतन, श्यामलाल, चन्द्रशेखर, मुनेन्द्र, सत्यवीर सिंह व रमेश चन्द जिला स्पेशल टीम कि दिनेश कुमार राठौर स.उ.नि. प्रभारी, हैड कांस्टेबल सन्दीप सोमरा, रवि सिंह, अमराराम, सन्दीप कुमार आदि मौजूद रहे।

Home / Jhalawar / देर रात को फायरिंग करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्तार में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो