scriptराजस्थान के शराब ठेकेदारों से बकाया वसूली के लिए नीलाम करेंगे मकान और जमीन | Rajasthan Big Breaking.. will auction house and land for recovery of d | Patrika News
झालावाड़

राजस्थान के शराब ठेकेदारों से बकाया वसूली के लिए नीलाम करेंगे मकान और जमीन

. आबकारी विभाग ने प्रदेशभर के बकायादार शराब ठेकेदारों की सूची तैयार की
. आबकारी विभाग चल-अचल नीलामी करने की तैयारी

झालावाड़May 21, 2022 / 09:54 am

Ranjeet singh solanki

Rajasthan Big Breaking..राजस्थान के शराब ठेकेदारों से बकाया वसूली के लिए नीलाम करेंगे मकान और जमीन

Rajasthan Big Breaking..राजस्थान के शराब ठेकेदारों से बकाया वसूली के लिए नीलाम करेंगे मकान और जमीन

ये बकायादार
झालावाड़ जिले मुख्य बकायादारों में बिहारीलाल, मुकेश, मुरली मीणा, सुजान मीणा, भारत कुंवर, मोहित मीणा, राम ङ्क्षसह मीणा, कैलाश मीणा (निवासी महुवाखेड़ा) राकेश कुमार, नितिन भाटिया, नवनीत ङ्क्षसह, सुरेश मीणा, सुशीला कंवर, पप्पू ङ्क्षसह, जगदीश मीणा, राजेन्द्र मीणा, भगवान ङ्क्षसह, गिरिराज मीणा, गीता बाई, सुमित जोगी, लालचन्द, रमेश मीणा, सुरेन्द्र ङ्क्षसह, गौरीलाल मीणा, खूशबू पारेता, हेमराज राठौर, कैला बाई, अनिल, केदारी बाई, मंजू बाई, देवेन्द्र ङ्क्षसह, मांगी बाई, राहुल, दुर्गालाल, संजय चौधरी, विनोद मीणा, शंकर ङ्क्षसह, घनश्याम किशोर ट्रेङ्क्षडग कम्पनी, पल्लव अग्रवाल, श्याम ङ्क्षसह, बीरम मीणा, सुजान, दिपेन्द्र, राजेन्द्र ङ्क्षसह, महेन्द्र मीणा, पवन कुमार, शुभ्भ पारेता, कल्पना, जयपाल सहित अन्य कई बकायादार है जिनके विरूद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो