Jhalawar News : बढ़ती गर्मी के कारण एसआरजी चिकित्सालय में रोगियों की संख्या बढ़ाने लगी है। सबसे ज्यादा बच्चे बीमार हो रहे हैं। खांसी, बुखार, उल्टी व दस्त की शिकायत बच्चों में देखने को मिल रही है। जिला अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार बच्चा वार्ड में उल्टी, दस्त के रोगियों की संख्या अधिक है। बढ़ती गर्मी के कारण ठंडी वस्तुओं का सेवन अत्यधिक करने व दिन में कूलर व एसी के दौरान बार-बार अन्दर-बाहर होने के कारण भी बच्चे बीमार हो रहे हैं।
एसआरजी अस्पताल के चिकित्सकों की मानें तो वायरल के रोगी सबसे अधिक आ रहे हैं। हालांकि, रिकवरी रेट भी अच्छी है। पांच दिन की दवा लेने से रोगी ठीक हो रहे हैं। लेकिन जो रोगी चिकित्सक की सलाह लेने की बजाए, आस-पड़ोस से दवा ले रहे हैं, ऐसे रोगियों का बुखार ठीक होने में आठ से दस दिन लग रहे हैं। इन दिनों मेेडिकल कॉलेज में 2200 मरीज आ रहे हैं। जिनमें सबसे ज्यादा मरीज उल्टी-दस्त व बुखार के आ रहे हैं।
बार-बार बदलते मौसम के कारण फ्रिज में रखा पानी, दूध या दही का सेवन नहीं करें। मटके का पानी बार-बार पीएं। रात के समय दूध को गुनगना कर पीएं। दिन में अत्यधिक गर्मी होने के कारण लोग रात को ठंडा दूध पीते हैं, जो कि सेहत के लिए अच्छा नहीं है।
चिकित्सकों के अनुसार डेंगू के रोगी सामने नहीं आ रहे लेकिन, प्लेटलेट्स से संबंधित कई रोगी सामने आए हैं। मौसम में बदलाव होने के कारण बुखार व वायरल के रोगी हैं। जिन घरों में बुखार व वायरल का रोगी है। इन रोगियों के चेहरे में सूजन जैसी समस्या देखने को मिल रही है। इस तरह के रोगी के स्वस्थ होने पर आठ से दस दिन लग रहे हैं।
जिले के खानपुर उपखंड के कंवरपुरा मंडलावान गांव में डेंगू के लक्षण जैसे 100 मरीज हाल में सामने आए है। हालांकि झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में एजाइजा जांच में 3 मरीजों में ही डेंगू की पुष्टि हुई है। करीब 15-20 लोग खानपुर व झालावाड़ भर्ती हुए थे। लेकिन लक्षण सभी में डेंगू व टाइफाइड के मिले हैं। इसका कारण गांव में दूषित पानी पीने से बीमारी फैलना सामने आया है।
अभी तेज धूप है। ऐसे में लू तापघात से प्राय हाई रिस्क श्रेणी कुपोषित बच्चे,वृद्धजन, गर्भवती महिलाएं व शुगर, बीपी आदि के मरीज शीघ्र प्रभावित होते हैं। इन्हें बाहर न निकलने दें कहीं भी स्वास्थ्य संबंधी जरूरत होने पर तत्काल 108 को कॉल करें या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर जाएं। सभी जगह अलग से बेड रिर्जव रखे गए है। बुजुर्ग लोगों को बिना लाइन में लगाए सीधे इलाज के निर्देश दिए है। जिला कलक्टर के निर्देश पर सभी निर्माण संबंधी साइड पर छाया-पानी की व्यवस्थाएं संबंधित विभाग को करवाने के निर्देश बैठक में दिए जा चुके हैं।
- डॉ साजिद खान, सीएमएचओ,झालावाड़।
इन दिनों उल्टी-दस्त, बुखार,खांसी-जुकाम के मरीज अधिक आ रहे हैं। अधिक धूप में जाने से बचे। हाईरिस्क वाले मरीजों को धूप में जाने से बचना चाहिए। जिन्हे बीपी व अन्य गंभीर बीमारी है उन्हे भारी काम करने से बचना चाहिए।कहीं बाहर जाना हो तो सुबह-शाम के समय ही जाना चाहिए।
- डॉ.रघुनंदन मीणा, वरिष्ठ फिजिशियन, मेडिकल कॉलेज, झालावाड़।
Updated on:
16 May 2024 07:26 am
Published on:
16 May 2024 05:32 am