झालावाड़

आरक्षण की समीक्षा के लिए एकत्रित होंगे राजपूत- कालवी

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

झालावाड़Sep 03, 2018 / 01:19 pm

Jyoti Patel

आरक्षण की समीक्षा के लिए एकत्रित होंगे राजपूत- कालवी

झालावाड़. करणी सेना के संरक्षक लोकेन्द्र सिंह कालवी मंदसौर जाते समय कुछ समय के लिए राजपूत छात्रावास में रूके। जहां उन्होंने समाज के प्रमुख लोगों की बैठक लेकर उन्हें 23 सितम्बर को चितौड़ में आयोजित आरक्षण की समीक्षा और जौहर स्वाभिमान रैली में आने का न्यौता दिया। उन्होंने आरक्षण के प्रश्न पर पत्रकारों के जवाब देते हुए कहा की ‘आरक्षित को संरक्षण व उपेक्षित को आरक्षण’ की बात कही। जब उनसे पूछा गया की आने वाले समय में विधानसभा चुनाव में करणी सेना का क्या रुख रहेगा तो इसके जबाव में उन्होंने कहा कि यह समाज तय करेगा, करणी सेना के मुद्दे की जो बात करेगा समाज उसी के साथ रहेगा। हम हर बात के लिए सड़क पर क्यों आएं पदमावत, सिटी पैलेस, आनंद पाल सिंह आदि मामलों में सड़कों पर क्यों आएं। क्या राजपूत आंदोलन के लिए ही बने हैं।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष गजेन्द्रसिंह मामले में बोले हमने दो-दो महिने तक मामले को लटकाएं हुए देखा,हम देख ही सकते हैं। अब मदनलाल सैनी कह रहे हैं राजपूत नाराज है, मैं देख रहा हॅू भाजपा स्वयं नाराज है। आजादी के बाद ९० फीसदी राजपूतों ने एक पार्टी को वोट दिया है। पर आगे कभी नहीं देंगे, यह भी दावा है। उन्होंने कहा कि चितौड़ में बिहार, यूपी से दो ट्रेने आ रही है। वहां आरक्षण की समीक्षा सहित कई मुद्दों पर बात होगी। बैठक में करणी सेना जिलाध्यक्ष भानूप्रतासिंह झाला, मनोहरसिंह, जसवन्तसिंह तंवर, महासचिव पुष्पेन्द्रसिंह, सुमितसिंह भदौरिया, देवेन्द्र सिंह हाड़ा, जयदीपसिंह झाला सहित कई महिलाएं व समाज के कई लोग मौजूद थे।
Read more : राजस्थान में चुनाव से पहले महत्वपूर्ण रहेगा भागवत का प्रवास, BJP-संघ नेताओं से होगी ‘गुप्त’ मंत्रणा!

Read more : इस हिंदू संत ने दिया सरकार को अल्‍टीमेटम…कहा, आगे गड़बड़ की तो कर देंगे तख्‍ता पटल
Read more : प्रधानमंत्री मोदी के बाद अब मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे करेंगी लाभार्थी जनसंवाद, देखिए कैसी हैं तैयारियां

Home / Jhalawar / आरक्षण की समीक्षा के लिए एकत्रित होंगे राजपूत- कालवी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.