scriptजिले की पंचायतों का हुआ पुर्नसीमांकन, पुर्नगठन, 6 नई बनाने का लिया प्रस्ताव, मांगी आपत्तियां | Restoration of Panchayats in the district, restructuring, proposal for | Patrika News
झालावाड़

जिले की पंचायतों का हुआ पुर्नसीमांकन, पुर्नगठन, 6 नई बनाने का लिया प्रस्ताव, मांगी आपत्तियां

जिले में झालरापाटन, भवानीमंडी व डग पंचायत समिति में पंचायतों का पुर्नगठन, पुर्नसीमांकन व 6 ग्राम पंचायतों का नवसृजन किया गया।

झालावाड़Oct 03, 2019 / 06:57 pm

jitendra jakiy

Restoration of Panchayats in the district, restructuring, proposal for

जिले की पंचायतों का हुआ पुर्नसीमांकन, पुर्नगठन, 6 नई बनाने का लिया प्रस्ताव, मांगी आपत्तियां

जिले की पंचायतों का हुआ पुर्नसीमांकन, पुर्नगठन, 6 नई बनाने का लिया प्रस्ताव, मांगी आपत्तियां
-जितेंद्र जैकी-
झालावाड़. जिले में झालरापाटन, भवानीमंडी व डग पंचायत समिति में पंचायतों का पुर्नगठन, पुर्नसीमांकन व 6 ग्राम पंचायतों का नवसृजन किया गया। इसके तहत झालरापाटन में कंवरपुरा व बडबेला को, डग में बिलावली को व भवानीमंडी में सरकन्या, ठीकरिया व गुराड़ी को नवसृजित ग्राम पंचायत बनाने का प्रस्ताव लिया गया। जिला निर्वाचन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर आपत्तियां लेने के लिए 31 अक्टूबर की तारीख जारी की है। इसके तहत इस अवधि तक कोई भी व्यक्ति अपनी आपत्तियां सम्बंधित उपखंड़ अधिकारी, तहसीलदार के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकेगा।
-डग क्षेत्र की ग्राम पंचायत
जिला निर्वाचन विभाग की ओर से उपखंड़ क्षेत्र गंगधार की पंचायत समिति डग की तलावली ग्राम पंचायत का पुर्नगठन कर व पुर्नसीमाकंन कर नवसृजित ग्राम पंचायत बिलावली को बनाने का प्रस्ताव लिया गया। इसके तहत अब तलावली ग्राम पंचायत में बिलावली को नई पंचायत बनाने का प्रस्ताव लिया गया। इसके तहत तलावली, पीपाखेड़ी, मल्हारगंज व चिश्ती पुरा गांव रहेगें वहीं नवसृजित बिलावली ग्राम पंचायत में भाटखेड़ी, बिलावली, कुटकी व रापाखेड़ी गांवों को शामिल किया गया।
-झालरापाटन क्षेत्र की ग्राम पंचायत
जिला निर्वाचन विभाग की ओर से उपखंड़ क्षेत्र झालावाड़ की पंचायत समिति झालरापाटन की ग्राम पंचायत डूंंगरगांव में से कंवरपुरा व रुपारेल से बडबेला को नई ग्राम पंचायत का प्रस्ताव लिया गया। इसके तहत अब डूंगर गांव में टोकरी बल्देवपुरा, डूंगरगंाव, सेमली गोकुल व मालाटोटा गांव व नवसृजित कंवरपुरा में चोथ्याखेड़ी, कंवरपुरा, खजूरीकला, गादिया मेहर, रुपपुरा बालदिया व रंगपाटन शामिल किए गए। रुपारेल पंचायत में से नवसृजित बडबेला में रामड़ी, बडबेला, मोरियाखेड़ी, भंवरिया, पूरा, सेकला, चारियाखेड़ी, हरिपुरा व तेलिया खेड़ी शामिल होगें वहीं रुपोरल में बडबेली, रुपारेल, जेतपुरा, इकवासा, मोतियाडूंगरी, कुण्डबारी रहेगें।
-भवानीमंडी क्षेत्र की ग्राम पंचायत
जिला निर्वाचन विभाग की ओर से उपखंड़ क्षेत्र भवानीमंड की पंचायत समिति भवानीमंडी की ग्राम पंचायत गुढ़ा में से सरकन्या, बिस्तुनिया में से ठीकरिया व सुलिया में से गुराड़ी को नई ग्राम पंचायत का प्रस्ताव लिया गया। इसके तहत अब नवसृजित सरकन्या में बंजारों का खेड़ा, सरकन्या, संागली, कोथला, खण्डार, पडासली शामिल होगें वहीं गुढ़ा पंचायत में ऐराखेड़ा, ऐरी, गुढा, ताई का खेड़ा, मालखेड़ा व आनंदपुरा रहेगें। नवसृजित ठिकरिया में चांदखेड़ी, खण्डार, जालनी, टुगनी को शामिल किया गया वहीं बिस्तुनिया में गुराडिय़ा खुर्द व बिस्तुनिया रहेगे। इसी प्रकार नवसृजित गुराड़ी में खेताखेड़ा, गुराड़ी, सेमलीबख्ता व बिशनिया को शामिल किया गया वहीं सुलिया में गंगपुरा व सुलिया रहेगें।
-जिले की 6 नई ग्राम पंचायत के प्रस्ताव भेजे है
इस सम्बंध में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि जिले में भवानीमंडी, झालरापाटन व डग में 6 नई ग्राम पंचायत का प्रस्ताव लेकर भेजा है व अन्य का पुर्नगठन व पुर्नसीमाकंन किया जाएगा। ग्रामीणों से एक माह के अंदर आपत्तियां मांगी है।

Home / Jhalawar / जिले की पंचायतों का हुआ पुर्नसीमांकन, पुर्नगठन, 6 नई बनाने का लिया प्रस्ताव, मांगी आपत्तियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो