scriptउफनता नाला पार कर जाना पड़ रहा स्कूल | School has to cross Ufna Nala | Patrika News
झालावाड़

उफनता नाला पार कर जाना पड़ रहा स्कूल

– उच्च माध्यमिक स्कूल नहीं होने से छात्राएं परेशान

झालावाड़Oct 02, 2021 / 01:55 pm

Ranjeet singh solanki

उफनता नाला पार कर जाना पड़ रहा स्कूल

उफनता नाला पार कर जाना पड़ रहा स्कूल

झालावाड़। झालावाड़ जिले की ग्राम पंचायत हिम्मतगढ़़ के गांव धारुखेड़ी एवं बंजारी के कक्षा 9 से 12 वीं तक के छात्र छात्राएं गांव में उच्च माध्यमिक विद्यालय नहीं होने के कारण धरोनिया में अध्ययन के लिए जाना पड़ता है। दोनों गांवों से धरोनिया के लिए डामर सड़क है, लेकिन वह रास्ता पांच किलोमीटर पड़ता है। बारिश में उफनते नाले को पार कर स्कूल जाना पड़ता है। इस कारण विद्यार्थी कच्चे मार्ग से होकर विद्यालय जाते है। इस मार्ग पर तीन स्थानों पर बरसाती नाले को पार करना पड़ता है। छात्र-छात्राओं ने इस मार्ग पर पुलिया व रपट बनाने की मांग की । छात्राओं ने यूथ कांग्रेस के अशोक शर्मा धरोनिया को इस समस्या से अवगत करवाया। युथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौके पर जाकर स्थति को देखा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि उच्चाधिकारियों के संज्ञान में यह समस्या लाई जाएगी।
छात्राओं को दुर्गम रास्ते से जाना पड़ता है
मिश्रोली. निकटवर्ती गांव दाता का खेड़ा से सिल्हेगड के राजकीय उच्य माध्यमिक विद्यालय के छात्र.छात्राओं को विद्यालय में ज्ञान प्राप्त करने के लिए रास्ते में भरे कीचड़ से सिर पर बस्ता रख गुजरते हुए पढऩे वाले बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि गांव से विद्यालय जाने वाले रास्ते करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर चलकर गुजरना पड़ रहा है। जिससे विद्यालय में पढऩे वाले बच्चों को विद्यालय जाने में परेशानी आती है। इतना ही नहीं कभी.कभी तो बच्चे उस पानी में गिर भी जाते हैए जिससे कपड़े खराब होने की वजह से बच्चों को वापिस घर आना पड़ता है।ग्रामीण लोगो ने प्रशासन से रास्ते को सही करवाने की मांग की ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो