scriptNavratri Special: …वैष्णो देवी मंदिर से लेकर आए थे ज्योत, चमत्कारी है माता | The light was brought from Vaishno Devi temple, the mother is miraculo | Patrika News
झालावाड़

Navratri Special: …वैष्णो देवी मंदिर से लेकर आए थे ज्योत, चमत्कारी है माता

-30 साल से जल रही अखण्ड ज्योत

झालावाड़Oct 09, 2021 / 09:00 pm

Ranjeet singh solanki

Navratri Special: ...वैष्णो देवी मंदिर से लेकर आए थे ज्योत, चमत्कारी है माता

Navratri Special: …वैष्णो देवी मंदिर से लेकर आए थे ज्योत, चमत्कारी है माता

झालावाड़ । झालावाड़ जिले के छोटी सुनेल क्षेत्र के ओसाव गांव मे ओसाव गांव में स्थित माँ वैष्णो देवी मंदिर में 30 साल से अखंड ज्योत जल रही है । दरसल 1991 में पुजारी रामनारायण शुक्ला उनके साथ गांव के ही बालचन्द पाटीदार, सुरेश टेलर, लक्ष्मीनारायण पाटीदार एवं सुरेश पाटीदार गांव से ही पैदल चल कर मां वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन करने जम्मू कश्मीर गए। वहां से माता के दरबार से ज्योति लेकर आए थे। इसी ज्योति पर ओसाव गांव में मां वैष्णो देवी की तर्ज पर मंदिर का निर्माण गांव वालों के सहयोग से करवाया। उसी में मां वैष्णो देवी की प्रतिमा रखी है । तब से आजतक अखण्ड ज्योति जल रही है। गुरुवार को घटस्थापना के साथ 9 दिन तक चलने वाले माता की उपासना का पर्व शुरु हो गया। यह प्रतिदिन महाआरती व धार्मिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं। माँ वैष्णो देवी के साथ भैरवनाथ का भी मंदिर है । यहाँ पर 21 साल से पुजारी मनीष व्यास मंदिर की पूजा.अर्चना करवा रहे हैं। बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पूजा अर्चना के लिए आते हैं क्षेत्र में माता की बड़ी मान्यता था।

Home / Jhalawar / Navratri Special: …वैष्णो देवी मंदिर से लेकर आए थे ज्योत, चमत्कारी है माता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो