scriptघर की छत रहे न रहे, सिर पर तिरंगा जरूर हो… | The roof of the house can not be done, the tricolor on the head must b | Patrika News
झालावाड़

घर की छत रहे न रहे, सिर पर तिरंगा जरूर हो…

कव्वालों ने दरगाह पर कलाम पेश किए

झालावाड़Mar 16, 2019 / 08:57 pm

arun tripathi

AKLERA

कव्वालों ने दरगाह पर कलाम पेश किए

अकलेरा. कस्बे में चल रहे तीन दिवसीय उर्स के दूसरे दिन मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र आदि राज्यों के ख्याति प्राप्त कव्वालों ने दरगाह पर कलाम पेश किया। वहीं कलाकारों ने देशभक्ति जैसे कव्वाली भी पेश की। इसमें घर की छत रहे या ना रहे बस सिर पर तिरंगा जरूर रहे…सहित पुलवामा पर भी कव्वाली पेश की। इस पर जमकर बजी तालियां ने महफिल को सराबोर कर दिया। आयोजन से जुड़े तारिक मंसूरी ने बताया कि कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैलाश मीणा, पुलिस उपाधीक्षक जसवीर मीना, थानाधिकारी राजेश मीना, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष नेमीचंद मीना, रामसरूप मीना, सरपंच रामदयाल मीना, रामबिलास मीना, विनोद यादव, चौथमल मीना, कैलाश कारपेंटर समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उर्स में मनोरंजन के साधनों डॉलर, चकरी, ब्रेक डांस ने बच्चों का मन मोह लिया। आयोजन में गांव-ढाणियों के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे।
–पचपहाड़. कस्बे के सय्यद बाबा दरगाह पर आयोजित उर्स में कव्वालों ने शुक्रवार रात उम्दा कव्वालियां पेश की। मुम्बई के अजिमनाजा कव्वाल ने देश भक्ति की कव्वाली, हर करम अपना करेगें, ऐ वतन तेरे लिए…सुनाई तो दर्शक झूम उठे। लोगों ने कमंच पर नोटों की बरसात कर दी। दिल्ली के असलम अकबर सबरी ने चरागे मोहब्बत हबिबे खुद किसने जलाया, सवेरे सवेरे…सुनाई, जिसे खूब सराहा गया।
पुजारी संघ ने ज्ञापन सौंपा
पिड़ावा. कस्बे में पुजारी संघ ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया कि राजस्व विभाग ने पूर्व में मंदिर माफी की आरसी, भूमि और जमाबंदी में दर्ज पुजारियों के खातेदारों के नाम विलोपित कर दिए थे। इसके कारण पुजारी वंचित रह गए। पुजारियों की समस्याओं को देखते हुए सरकार ने राजस्व विभाग ग्रुप 6 के प्रासंगिक पत्र द्वारा पुजारियों के नाम जमाबंदी खातेदार का कॉलम अंकित करने के आदेश जारी किए। इसलिए सरकार के आदेशानुसार पूर्व मंदिर माफी आराजी भूमि पुजारियों के खातेदार कॉलम में दर्ज करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में प्रकाशचन्द बैरागी, राधेश्याम, मदनलाल, मुकेश कुमार, भंवरलाल, कालूराम, कन्हैयालाल, सोहनलाल, जगदीश और बालूलाल आदि शामिल थे।
व्यापार संघ ने बताई समस्याएं
झालरापाटन. व्यापार संघ के प्रतिनिधि मंडल ने कलक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराया।
व्यापार संघ अध्यक्ष विजय मेहता, सचिव चेतन नामेदव, सहसचिव समकित जैन, संजय भावसार, रमेश पाटीदार, दीपक राठौर, संजय गुप्ता की अगुवाई में प्रतिनिधि मंडल मिला। पदाधिकारियों ने बताया कि कस्बे के बस स्टैण्ड पर रात करीब २ दर्जन बसां का आवागमन रहने से कई यात्रियों का आना-जाना रहता है। पुलिस प्रशासन बस स्टैण्ड के जलपान गृह रात १०:३० बजे से बंद कराने लगा है, इससे यात्रियों को परेशानी होती है। वहीं तेज आवाज में डीजे व ऑटो रिक्शा में टेप रिकॉर्डर बजाने से ध्वनि प्रदूषण हो रहा है। सड़क पर बढ़ते अतिक्रमण से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। पूर्व में सर्राफा व्यापारी बालकृष्ण सेठिया व चायपत्ती व्यापारी बालकृ ष्ण पाटीदार के बैग से रकम निकालने की वारदातों का पुलिस अभी तक सुराग नहीं लगा पाई है।

27 आवेदन पत्रों पर चर्चा
अकलेरा. तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष एडीजे असीम कुलश्रेष्ठ के निर्देशन में विधिक सहायता समिति और मॉनिटरिंग परामर्शदात्री समिति की बैठक हुई। इसमें में विधिक सहायता के लिए लम्बित कुल 27 आवेदन पत्रों पर विचार हुआ। सदस्यों की सर्वसम्मति से नियमानुसार पात्र 23 आवेदन पत्रों को स्वीकृति प्रदान की। इनमें 10 आवेदन महिलाओं, 12 आवेदन न्यायिक अभिरक्षा और एक आवेदन सामान्य श्रेणी में वर्गीकृत हुआ। 4 प्रार्थना पत्र विधि-सम्मत कारणों से निरस्त किए। समिति अध्यक्ष ने स्वीकृत आवदेन पत्रों के लिए आवश्यक बजट मांग की मांग के निर्देश दिए। एसीजेएम विनोद कुमार बैरवा, एमजेएम राजवीर कौर, उपखण्ड अधिकारी सत्यप्रकाश कंस्वा, पुलिस उपअधीक्षक जसवीर मीना, अभिभाषक संघ अध्यक्ष रामअवतार गुप्ता, दुर्गाशंकर गोयल, रविशंकर विजय उपस्थित रहे। ये जानकारी सचिव विनोद कुमार गौड़ ने दी।
पुश्तैनी मकान के सामने
कब्जे का प्रयास, शिकायत
रीछवा. कस्बे के वार्ड 8 में पुश्तैनी मकान के सामने पत्थर डालकर कब्जा करने का प्रयास करने की शिकायत जिला पुलिस अधीक्षक से की। रामप्रसाद पारेता, कृष्णा कुमारी व अन्य ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया कि उनके ही रिश्तेदारों ने पुश्तैनी मकान के सामने कब्जा करने की नीयत से पत्थर डालकर आने-जाने का रास्ता बंद कर दिया। शिकायत करने पर गाली-गलौच कर मारने की धमका दे रहे हैं। प्रार्थी 80
फीसदी विकलांग है। कृष्णा बाई ने बताया की दो बार बकानी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इससे आरोपियों के हौंसले बुलंद हंै।

Home / Jhalawar / घर की छत रहे न रहे, सिर पर तिरंगा जरूर हो…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो