scriptअवैध रूप से भांग व शराब बेचने पर तीन अभियोग दर्ज, सख्त होगी कार्रवाई | Three charges filed for illegally selling cannabis and liquor, strict | Patrika News
झालावाड़

अवैध रूप से भांग व शराब बेचने पर तीन अभियोग दर्ज, सख्त होगी कार्रवाई

कार्रवाई में 2 किलो 50 ग्राम भांग बरामद एवं रात्रि 8 बजे बाद अवैध रूप से दुकान खुलने एवं अनुज्ञापत्र की शर्तो का उल्लंघन पाए जाने पर इस तीन अभियोग दर्ज किए गए

झालावाड़May 28, 2022 / 08:20 pm

Ranjeet singh solanki

अवैध रूप से भांग व शराब बेचने पर तीन अभियोग दर्ज, सख्त होगी कार्रवाई

अवैध रूप से भांग व शराब बेचने पर तीन अभियोग दर्ज, सख्त होगी कार्रवाई

झालावाड़. जिले में भांग का ठेका नहीं उठने के कारण कई लोग अवैध रूप से भांग बेचने में लिप्त हो गए हैं। रात आठ बजे बाद शराब बेचने की शिकायत आबकारी विभाग को मिली है। इस पर जिला आबकारी अधिकारी रियाजुउद्दीन उस्मानी के निर्देशन में कार्रवाई की गई। आबकारी अधिकारी ने बताया कि झालावाड़ बस स्टैण्ड पर घनश्याम शर्मा निवासी सुभाष कॉलोनी से एक प्लास्टिक की थैली में कुल 45 कागज की पुडियां में बंद बांटी हुई (पेस्ट की हुई) भांग बरामद कर आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ आबकारी थाने में मामला दर्ज किया गया। भवानीमंडी शहर में पुरानी सब्जीमण्डी के पास एक दुकान में मनोज शर्मा निवासी स्टेशन रोड माधोपुर वाला गोदाम भवानीमण्डी एवं मुकेश शर्मा निवासी वार्ड नम्बर-14 स्टेशन रोड भवानीमंडी से एक प्लास्टिक कट्टे में रखी 1.650 ग्राम सूखी भांग पत्ती भरी बरामद कर दोनों आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ अभियोग आबकारी थाना भवानीमंडी में दर्ज किया गया । इसी तरह कम्पोजिट मदिरा दुकान पर रात आठ बजे बाद अवैध रूप से शराब बेचने पर एवं अनुज्ञापत्रों की शर्तो का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई। दुकान में मौजूद सैल्समेन युगराज निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, झालावाड तथा राज जादौन निवासी पुरानी जेल रोड झालावाड, एवं राहुल गौतम निवासी गुप्ता किराना स्टोर के पास, गांव अलोद जिला कोटा के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दुकान का वर्ष 2022-23 का अनुज्ञाधारी है,उसके खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया।
2.50 किले भांग बरामद
कार्रवाई में 2 किलो 50 ग्राम भांग बरामद एवं रात्रि 8 बजे बाद अवैध रूप से दुकान खुलने एवं अनुज्ञापत्र की शर्तो का उल्लंघन पाए जाने पर इस तीन अभियोग दर्ज किए गए। कार्रवाई में जिला आबकारी अधिकारी के अलावा सहायक आबकारी अधिकारी डा. परमानन्द पाटीदार, सहायक आबकारी अधिकारी आबकारी निरोधक दल महिपाल सिंह राणावत, हुकम सिंह मीणा प्रहराधिकारी एवं बद्रीलाल वर्मा प्रहराधिकारी का प्रमुख रूप से योगदान रहा।

Home / Jhalawar / अवैध रूप से भांग व शराब बेचने पर तीन अभियोग दर्ज, सख्त होगी कार्रवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो