scriptरीट परीक्षा के लिए ट्रेनों का होगा संचालन, की चर्चा | Trains will be operated for REET exam, discussion of | Patrika News
झालावाड़

रीट परीक्षा के लिए ट्रेनों का होगा संचालन, की चर्चा

रीट परीक्षा के लिए विशेष व्यवस्थाओं पर जिला कलक्टर हरि मोहन मीना ने गुरूवार को झालावाड़ सिटी रेलवे स्टेशन पहुंचकर स्टेशन मास्टर विभूति कुमार, उपखण्ड अधिकारी मुहम्मद जुनैद, जिला परिवहन अधिकारी समीर जैन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक गौरीशंकर मीना के साथ बैठक कर चर्चा की।

झालावाड़Sep 23, 2021 / 08:33 pm

harisingh gurjar

Trains will be operated for REET exam, discussion of

रीट परीक्षा के लिए ट्रेनों का होगा संचालन, की चर्चा

झालावाड़.अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट 2021 के लिए झालावाड़ आने वाले एवं झालावाड़ से अन्य जिलों में परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थियों के आवागमन के लिए रेलवे द्वारा ट्रेनों के संचालन के संबंध में की जा रही विशेष व्यवस्थाओं पर जिला कलक्टर हरि मोहन मीना ने गुरूवार को झालावाड़ सिटी रेलवे स्टेशन पहुंचकर स्टेशन मास्टर विभूति कुमार, उपखण्ड अधिकारी मुहम्मद जुनैद, जिला परिवहन अधिकारी समीर जैन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक गौरीशंकर मीना के साथ बैठक कर चर्चा की।
कोटा से रामगंजमण्डी एवं झालावाड़ सिटी को आने वाली ट्रेनें
झालावाड़ सिटी रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर विभूति कुमार ने बताया कि 25 सितम्बर को कोटा-झालावाड सिटी पैसेंजर 05838, कोटा से प्रात: 6.50 बजे चलकर प्रात: 8.18 पर रामगंजमण्डी व प्रात: 9.20 पर झालावाड पहुंचेगी। 26 सितम्बर को श्रीगंगानगर झालावाड सिटी स्पेशल 02998 कोटा से प्रात: 10.05 पर चलकर प्रात: 11.18 पर रामगंजमण्डी एवं 12.10 पर झालावाड पहुंचेगी। 25 व 26 सितम्बर को कोटा-झालावाड सिटी पैसेन्जर 05840 कोटा से दोपहर 3.20 पर चलकर सायं 4.53 पर रामगंजमण्डी व सायं 5.55 पर झालावाड पहुंचेगी।

26 को परीक्षा स्पेशल ट्रेन-
26 सितम्बर को परीक्षा स्पेशल ट्रेन 09821 कोटा से सायं 6.45 बजे चलकर सायं 7.50 पर रामगंजमण्डी व रात्रि 8.30 पर झालावाड पहुंचेगी।झालावाड सिटी से कोटा, जयपुर को जाने वाली ट्रेनें 25 व 26 सितम्बर को झालावाड सिटी कोटा पैसेंजर 05837, प्रात: 10.05 बजे झालावाड से चलकर प्रात: 10.38 पर रामगंजमण्डी व दोपहर 12.45 पर कोटा पहुंचेगी। 26 सितम्बर को झालावाड सिटी गंगानगर स्पेशल 02997 दोपहर 3.30 बजे झालावाड से चलकर दोपहर 3.56 पर रामगंजमण्डी व सायं 5.10 पर कोटा पहुंचेगी। 25 व 26 सितम्बर को झालावाड सिटी कोटा पैसेंजर 05839 सायं 6.30 बजे झालावाड से चलकर सायं 6.58 पर रामगंजमण्डी एवं रात्रि 8.55 पर कोटा पहुंचेगी। वहीं 26 सितम्बर को परीक्षा स्पेशल ट्रेन 09817 रात्रि 9 बजे झालावाड से चलकर रात्रि 9.35 पर रामगंजमण्डी एवं रात्रि 10.35 पर कोटा पहुंचेगी।

भवानीमण्डी व रामगंजमण्डी से कोटा जाने वाली ट्रेनें
हरिद्वार स्पेशल ट्रेन 09019 दोपहर 3.30 बजे भवानीमण्डी से चलकर दोपहर 3.55 पर रामगंजमण्डी एवं सायं 5.25 पर कोटा पहुंचती है। कोटा-नागदा ट्रेन 09801 सायं 4.48 पर भवानीमंडी से चलकर सायं 5.08 पर रामगंजमण्डी एवं सायं 7 बजे कोटा पहुंचती है। पार्सल ट्रेन 05831 सायं 6.15 पर भवानीमण्डी से चलकर सायं 7 बजे रामगंजमण्डी एवं रात्रि 9.35 पर कोटा पहुंचती है। इन्टरसिटी 02415 रात्रि 9.38 पर भवानीमण्डी से चलकर रात्रि 9.58 पर रामगंजमण्डी व रात्रि 11 बजे कोटा पहुंचती है। ये सभी ट्रेन प्रतिदिन चलती हैं। इनके अतिरिक्त स्वराज सुपर फास्ट 04671 रात्रि 10 बजे भवानीमण्डी से चलकर रात्रि 11.40 पर कोटा पहुंचती है जो विकली चलती है।

Home / Jhalawar / रीट परीक्षा के लिए ट्रेनों का होगा संचालन, की चर्चा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो