scriptट्रक संचालकों ने रैली निकालकर दिया ज्ञापन | Truck operators removed the rally and gave memorandum | Patrika News
झालावाड़

ट्रक संचालकों ने रैली निकालकर दिया ज्ञापन

-अेावरलोड़ ट्रकों पर पेनल्टी लगाने का विरोध

झालावाड़Mar 19, 2019 / 04:38 pm

jitendra jakiy

Truck operators removed the rally and gave memorandum

ट्रक संचालकों ने रैली निकालकर दिया ज्ञापन

ट्रक संचालकों ने रैली निकालकर दिया ज्ञापन
-अेावरलोड़ ट्रकों पर पेनल्टी लगाने का विरोध
झालावाड़. परिवहन विभाग की ओर से जिले में संचालित अेावरलोड़ ट्रकों पर पेनल्टी लगाने के विरोध में जिले के ट्रक संचालकों ने मंगलवार को शहर में रैली निकाली व मौन विरोध प्रदर्शन करते हुए मिनी सचिवालय में जिला कलक्टर को व परिवहन विभाग में जिला परिवहन अधिकारी को ज्ञापन दिए। झालावाड़ मालवा ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन की ओर से इस व्यवसाय से जुडे जिले के सैंकड़ो लोगों ने मामा भानेज चौराहे से पैदल मौन रैली निकाली। इसमें हाथों में बैनर, फ्लेक्स व तख्तियां लिखी लेकर चल रहे थे। रैली सबसे पहले मिनी सचिवालय पहुंची। यहां जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया गया। इसके बाद रैली नगर के मुख्य मार्गो से होकर जिला परिवहन कार्यालय पहुंची। यहां भी विभाग में ज्ञापन दिया गया। इस दौरान झालावाड़ मालवा ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जोयब अली, सचिव पीयूष माहेश्वरी, राजेंद्र शर्मा, सुभाष पाल, इसरार भाई, बनवारी लाल, अनिल जैन व पवन पालीवाल की अगुवाई में ट्रक संचालक, चालक व मजदूर आदि शामिल हुए।
-ज्ञापन में यह की मांग
ज्ञापन में बताया कि ट्रक व्यवसाय एक तरफा निर्णय से बर्बादी के कगार पर है। अगर ट्रकों का संचालन तुरंत नही हुआ तो स्थिति विकट हो सकती है। इससे खनन विभाग भी प्रभावित हो रहा है वहीं कोटा स्टोन उद्योग पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि समय रहते समस्या का समाधान नही किया गया तो सभी ट्रक ऑपरेटर अपने अपने वाहन की चाबी जिला परिवहन अधिकारी को सौंप देगें।
-(पत्रिका संवाददाता जितेंद्र जैकी, झालावाड़)

Home / Jhalawar / ट्रक संचालकों ने रैली निकालकर दिया ज्ञापन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो