झालावाड़

अनियंत्रित ट्रकों ने सड़क किनारे खड़े सात वाहन कुचले, बाइक चालक की मौके पर ही मौत

सूरजपोल चुंगी नाका तिराहा के पास बुधवार दोपहर को आपस में एक दूसरे को ओवर टेक करते हुए आ रहे 2 ट्रक अनियंत्रित हो जाने से सात वाहन चपेट में आकर चकनाचुर हो गए और सामने से आ रहे बाइक चालक की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई।

झालावाड़Dec 30, 2020 / 06:01 pm

Kamlesh Sharma

सूरजपोल चुंगी नाका तिराहा के पास बुधवार दोपहर को आपस में एक दूसरे को ओवर टेक करते हुए आ रहे 2 ट्रक अनियंत्रित हो जाने से सात वाहन चपेट में आकर चकनाचुर हो गए और सामने से आ रहे बाइक चालक की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई।

झालरापाटन। सूरजपोल चुंगी नाका तिराहा के पास बुधवार दोपहर को आपस में एक दूसरे को ओवर टेक करते हुए आ रहे 2 ट्रक अनियंत्रित हो जाने से सात वाहन चपेट में आकर चकनाचुर हो गए और सामने से आ रहे बाइक चालक की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई।
बुधवार दोपहर करीब 2 बजे कोटा स्टोन की खदान से कोटा स्टोन भरकर आ रहे दो ट्रक पुलिस थाना सर्किल से एक दूसरे को ओवर टेक करते आ रहे थे। सूरजपोल चुंगी नाका के पास दोनों ट्रक अनियंत्रित होकर एक बाइक चालक को कुचलते हुए दुकानों के सामने जाकर आपस में भिड़ गए। जिससे दुकानें के बाहर सड़क पर खड़े सात दुपहिया वाहन इनकी चपेट में आकर चकनाचूर हो गए। और सामने से आ रहा बाइक चालक इनकी चपेट में आ गया। उसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। वाहनों के आपस में भिडऩे से इनमें भरा पत्थर भी सड़क पर बिखर गया और इससे हुए धमाके से घटना स्थल पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।
सूचना मिलने पर शहर थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह शेखावत भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक को जिला चिकित्सालय पंहुचाया। यह घटना इतनी जबरदस्त थी कि चपेट में आए सभी दुपहिया वाहन बिखरा गए ओर कुछ देर के लिए आवागमन ठप हो गया। पुलिस ने सावल मशीन से दोनों ट्रकों को सीधा कराया। घटना के बाद दोनों ट्रक के चालक मौके से फरार हो गए।
लोगों ने जताया रोष
घटना को लेकर लोगों ने रोष जताया। लोगों कहना है कि थाना सर्कल से लेकर चुंगी नाका तिराहा तक लंबा उतार है। यहां पर साल में इस प्रकार की 3-4 घटनाएं होती है। पूर्व में भी इसी प्रकार वाहनों की चपेट में आने से दो जनो की मौत हो चुकी है। सूरजपोल तिराहा पर ग्रोथ सेंटर, इंदौर, भोपाल, मनोहरथाना व बकानी की और आने जाने वाले वाहनों की दिनभर रेलमपेल रहती है। इसके साथ ही यहां पर कई दुकानें होने से इनके बाहर वाहन खड़े रहते है। कई दुकानदार अपनी दुकान का सामान सड़क पर रखते है। जिससे यहां पर सड़क की चौड़ाई कम हो रही है। साथ ही तीनों और स्पीड ब्रेकर नहीं बने हुए है। आक्रोशित लोगो ने यहां पर स्पीड़ ब्रेकर व सर्कल बनवाने की मांग की।

Home / Jhalawar / अनियंत्रित ट्रकों ने सड़क किनारे खड़े सात वाहन कुचले, बाइक चालक की मौके पर ही मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.