झालावाड़

पटाखे बनाने के दौरान हुआ धमाका, विस्फोट से महिला व मासूम बच्ची हो गई घायल

पटाखे बनाने के दौरान हुआ धमाका, विस्फोट से महिला व मासूम बच्ची हो गई घायल

झालावाड़Apr 02, 2019 / 09:19 pm

anandi lal

पटाखे बनाने के दौरान हुआ धमाका, विस्फोट से महिला व मासूम बच्ची हो गई घायल

झालावाड़। जिले के गांव रैन बसेरा किशनपुरिया आतरी में मंगलवार को दीवार पटाखे बनाने के दौरान विस्फोट हो गया। इस घटना में एक महिला व उसकी बच्ची झुलस गई। पटाखे के तेज धमाके की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार, पटाखे बनाने के दौरान विस्फोट हो गया। इस दौरान एक महिला और उसकी बच्ची घायल हो गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने दोनों को राजकीय एसआरजी चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया है।
कोतवाली थाने के एएसआई भंवर सिंह ने बताया कि गांव में रहने वाली 30 वर्षीय शहनाज ठेके से दीवार फटाखे बनाने का काम करती है। मंगलवार शाम को करीब 5.30 बजे घर वह घर पर ही पटाखे बना रही थी। इस दौरान अचानक विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में उसकी डेढ साल की बच्ची रिजवी भी घायल हो गई। महिला के उपचार में जुटे डॉ. हुकमचंद मीणा ने बताया कि महिला के पेट में विस्फोट के दौरान छोटी चम्मच निकली और दायें हाथ में दो जगह फैक्चर हो गया। उसके पैरो में भी घाव के निशान हैं।

Home / Jhalawar / पटाखे बनाने के दौरान हुआ धमाका, विस्फोट से महिला व मासूम बच्ची हो गई घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.