scriptअपराध के खात्मे को अत्याधुनिक तरीके से होगी पुलिस ट्रेनिंग | advance training system for police in up | Patrika News
झांसी

अपराध के खात्मे को अत्याधुनिक तरीके से होगी पुलिस ट्रेनिंग

अपराध के खात्मे को अत्याधुनिक तरीके से होगी पुलिस ट्रेनिंग

झांसीApr 17, 2018 / 11:13 pm

BK Gupta

advance training system for police in up

अपराध के खात्मे को अत्याधुनिक तरीके से होगी पुलिस ट्रेनिंग

झांसी। पुराने ढर्रे पर चला आ रहा पुलिस ट्रेनिंग का भी अब प्रारूप बदलने जा रहा है। अपराधियों को सबक सिखाने के लिए खाकी बहुत जल्द नए कलेवर में जनता के बीच नजर आएगी। पुलिसकर्मियों को चुस्त-दुरुस्त और फौलाद बनाने के लिए कमांडो की तरह प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वह दुश्मन को पलक झपकते ही मात दे डाले। कई पुलिस प्रशिक्षण विद्यालयों (पीटीएस) में यह प्रशिक्षण एक साथ शुरू होने जा रहा है।
तकनीकी जानकारियां भी दी जाएंगी

पुलिस अफसरों का कहना है कि प्रदेश से अपराध और अपराधियों का खात्मा करने के लिए पुलिस अपने को अपडेट करने में जुटी है। प्रदेश की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए तमाम तरीके अपनाए जा रहे हैं। इन्हीं में अब एक नया तरीका ट्रेनिंग को लेकर निकाला गया है। पीटीएस में पुलिसकर्मियों को कमांडो जैसा माहौल दिया जाएगा। उसमें ढलने के लिए पीटीएस में दिन-ब-दिन आधुनिक सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। तकनीकी ज्ञान के साथ पुलिसकर्मियों को बेहतर ढंग से हथियार चलाने के तौर-तरीके भी सिखाए जाएंगे।
यह दिया जाएगा प्रशिक्षण

पीटीएस में ट्रेनिंग लेने वाले पुलिसकर्मियों को बगैर हथियार अपराधियों से टक्कर लेने, आतंकवादियों का सामना करने, अत्याधुनिक हथियार चलाने, साइबर हैकरों को पकड़ने, विकट परिस्थितियों में रेस्क्यू करने, किसी बिल्डिंग पर रस्सियों के सहारे चढ़ने व उतरने, हेलीकॉप्टर से रस्सा पकड़कर नीचे कूदने, जंगल में घुसकर गोरिल्ला की तरह वार करने आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
बगैर हथियार कैसे होगा वार

जानकारों का मानना है कि भले ही पुलिस आधुनिकता की सीढ़ी पर चढ़ रही हो, लेकिन बदलते जमाने के साथ-साथ खाकी के पास अभी तक अत्याधुनिक हथियारों का अभाव है। इस स्थिति में पुलिस कैसे नए तरीके का प्रशिक्षण देगी? यदि ट्रेनिंग स्कूलों में हथियार आधुनिक हो गए तो फिर धरातल पर भी आधुनिक हथियारों की जरूरत होगी, जो पुलिस के पास नहीं हैं। इसलिए ट्रेनिंग के साथ आधुनिक हथियार उपलब्ध करना भी बेहद जरूरी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो