Jhansi News : हॉस्पिटल में भर्ती कराने के 3 घंटे बाद युवक ने तोड़ा दम, परिजनों ने काटा हंगामा
झांसीPublished: May 27, 2023 10:08:38 am
Jhansi News : झांसी में सड़क हादसे में घायल युवक को प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हॉस्पिटल में एडमिट होने के महज 3 घंटे बाद ही युवक ने दम तोड़ दिया। नाराज तीमारदारों ने हॉस्पिटल में हंगामा काट दिया। परिजनों ने इलाज कर रहे डॉक्टरों पर लापरवाही करने के आरोप लगा दिए।


Jhansi News : हॉस्पिटल में भर्ती कराने के 3 घंटे बाद युवक ने तोड़ा दम, परिजनों ने काटा हंगामा
Jhansi News : झांसी में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में हंगामा काटे जाने का मामला सामने आया है। सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने एक प्राइवेट अस्पताल के चिकित्सक पर रुपये लेने के बाद इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा। हंगामे की सूचना पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुँच गये। मृतक के परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह आरोपी चिकित्सक पर मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे। अस्पताल के बाहर हंगामा होते देख वहां काफी लोगों की भीड एकत्रित हो गयी। पुलिस ने किसी तरह मृतक के परिजनों को समझा- बुझाकर शांत कराया।