scriptएयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से ऊपर, सांस लेने में लोगों को हो रही परेशानी | Air quality index above 300 people having trouble breathing | Patrika News
झांसी

एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से ऊपर, सांस लेने में लोगों को हो रही परेशानी

झांसी में बढ़ते प्रदूषण से हर दिन एयर क्वालिटी इंडेक्स 250 से अधिक है। बच्चों और बुजुर्गों को हो रही तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। ऑक्सीजन की कमी भी तेजी से बढ़ रही है।

झांसीJan 22, 2024 / 06:22 am

Ramnaresh Yadav

Air Quality Index above 300

एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से ऊपर – फोटो : सोशल मीडिया

सर्दी का सितम बढ़ते ही प्रदूषण ने भी दम घोंट दिया है। प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। 10 दिन से प्रदूषण का स्तर हर दिन 250 के इर्द गिर्द ही घूम रहा है। शनिवार को तो एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 का आंकड़ा पार कर गया तो रविवार को भी 300 के पार रहा। बुजुर्ग और बच्चों को बढ़ते प्रदूषण से परेशानी हो रही है। प्रदूषण के बढ़ते स्तर से एलर्जी के साथ आंखों में जलन की समस्या लोगों को परेशान कर रही है। कोहरे के कारण हवा में महीन कणों की संख्या स्थिर हो गई है। सुबह और शाम को प्रदूषण का स्तर नियंत्रण से बाहर हो रहा है। प्रदूषण के कारण अब ऑक्सीजन की कमी भी तेजी से हो रही है। जानकारों का कहना है कि मौसम में बदलाव के साथ प्रदूषण के स्तर में भी बदलाव हो जाएगा। रविवार को दोपहर धूप खिलने के चलते प्रदूषण का स्तर स्थिर रहा।

प्रदूषण का स्तर: चिंता का कारण
यहां हमने दस दिनों के एयर क्वालिटी इंडेक्स की मात्रा दी है, जो दिखाता है कि प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसमें शनिवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 का आंकड़ा पार कर गया, जबकि रविवार को भी 300 के पार रहा। बढ़ते प्रदूषण के साथ ही बुजुर्ग और बच्चों को भी इससे जुड़ी समस्याएं बढ़ रही हैं।
10 दिन में एयर क्वालिटी इंडेक्स की मात्रा


12 जनवरी 298


13 जनवरी 258


14 जनवरी 271


15 जनवरी 328


16 जनवरी 310


17 जनवरी 306


18 जनवरी 241

19 जनवरी 248


20 जनवरी 330


21 जनवरी 306

Hindi News/ Jhansi / एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से ऊपर, सांस लेने में लोगों को हो रही परेशानी

ट्रेंडिंग वीडियो