scriptप्राइमरी स्कूल में मिले बारूद से हुआ जोरदार धमाका, कक्षा 2 का छात्र झुलसा | Class two student injured after gunpowder blast | Patrika News
झांसी

प्राइमरी स्कूल में मिले बारूद से हुआ जोरदार धमाका, कक्षा 2 का छात्र झुलसा

झांसी जिले के टोडी फतेहपुर थाना क्षेत्र का मामला

झांसीFeb 20, 2020 / 02:43 pm

Hariom Dwivedi

badhwar primary school

मऊरानीपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि झुलसे छात्र के परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है

झांसी. जनपद के टोडी फतेहपुर थाना क्षेत्र में बारूद का गोला फटने से छात्र के घायल होने का मामला सामने आया है। बारूद का गोला प्राइमरी स्कूल बढ़वार में बारातियों ने छोड़ गए थे। जिसे छुड़ाने में कक्षा 2 का छात्र झुलस गया। इस संबंध में मऊरानीपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि झुलसे छात्र के परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलते ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मिली जानकारी के मुताबिक, बढ़वार गांव में एक व्यक्ति की बेटी की शादी थी। उसने गांव के प्राइमरी स्कूल में बारात ठहराई थी। बारातियों ने रात में जमकर आतिशबाजी की। उसी दौरान स्कूल कैंपस के अंदर एक पेड़ के नीचे बारूद का एक गोला छूट गया। दूसरे दिन कक्षा 2 का छात्र अभिषेक स्कूल गया जहां उसे गोला मिल गया। गोला उसने अपने बैग में रख लिया और घर आ गया। घर में गोले को आग से छुड़ाने लगा। विस्फोट तेज हुआ और उसके दोनों हाथ पैर झुलस गए। आवाज सुनकर परिजन और गांव वाले मौके पर पहुंचे और आशीष को आनन-फानन में हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया। प्रशासन की तरफ से सख्त निर्देश है कि स्कूल में बारात नहीं रोकी जाए। बावजूद स्कूल में बारात रुकना कई सवाल खड़े करता है।
वीडियो में देखें- घटना पर क्या बोले मऊरानीपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार…

Home / Jhansi / प्राइमरी स्कूल में मिले बारूद से हुआ जोरदार धमाका, कक्षा 2 का छात्र झुलसा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो