scriptपुलिस विभाग में व्यापक फेरबदल, देखें- पूरी लिस्ट, कौन कहां पहुंचा | DGP OP Singh ordered to transfer list of up police | Patrika News
झांसी

पुलिस विभाग में व्यापक फेरबदल, देखें- पूरी लिस्ट, कौन कहां पहुंचा

पुलिस विभाग में एक बार फिर व्यापक फेरबदल किया गया है।

झांसीJan 23, 2019 / 07:40 am

आकांक्षा सिंह

jhansi

पुलिस विभाग में व्यापक फेरबदल, देखें- पूरी लिस्ट, कौन कहां पहुंचा

झांसी. पुलिस विभाग में एक बार फिर व्यापक फेरबदल किया गया है। इसमें एक साथ जिले के 26 निरीक्षक और उपनिरीक्षक बदल दिए गए हैं। यह फेरबदल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. ओ पी सिंह के आदेश पर किया गया है। इस लिस्ट में तीन निरीक्षक और 23 उपनिरीक्षक शामिल हैं।

इन निरीक्षकों का किया गया तबादला

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. ओ पी सिंह ने तीन निरीक्षकों का तबादला किया है। इसमें निरीक्षक रमेश सिंह को अपराध शाखा से प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ, निरीक्षक शैलेंद्र सिंह को प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ से अपराध शाखा और निरीक्षक संतोष कुमार वैश्य को अपराध शाखा से प्रभारी एएचटीयू में भेजा गया है।

इन उपनिरीक्षकों के किए गए तबादले

इसके अलावा बड़ी संख्या में उपनिरीक्षकों का तबादला किया गया है। इसमें उपनिरीक्षक उदय वीर सिंह को चौकी प्रभारी विश्वविद्यालय से पुलिस लाइन, उप निरी7क अभिनेंद्र सिंह को थाना कोतवाली से थाना सीपरी बाजार, उप निरीक्षक रमाकांत को थाना मोंठ से थाना रक्सा, उप निरीक्षक पंछी लाल को थाना समथर से थाना बरुआसागर, उप निरीक्षक केश पाल सिंह को थाना गुरसरांय से थाना लहचूरा, उप निरीक्षक शिवशंकर साहू थाना मऊरानीपुर से चौकी प्रभारी रानीपुर बनाया गया है। इसके अलावा उपनिरीक्षक अरविंद सिंह चौकी प्रभारी रानीपुर से थाना मऊरानीपुर, उपनिरीक्षक सोमेश कुमार को थाना प्रेमनगर से चौकी प्रभारी विश्वविद्यालय, उपनिरीक्षक अरविंद सिंह यादव को थाना नवाबाद से उपनिरीक्षक थाना बरुआसागर, उपनिरीक्षक जयगोविंद सिंह को पुलिस लाइन से थाना नवाबाद, उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह यादव को थाना नवाबाद से थाना लहचूरा, उपनिरीक्षक गरभू सिहं यादव को पुलिस लाइन से थाना सकरार, उप निरीक्षक जन्मेद सिंह को पुलिस लाइन से थाना रक्सा, उपनिरीक्षक मनोज मिश्रा को पुलिस लाइन से थाना मोंठ, उपनिरीक्षक भानु प्रकाश उपाध्याय को पुलिस लाइन से थाना समथर, उपनिरीक्षक दिनेश कुमार अवस्थी को पुलिस लाइन से थाना पूंछ, उपनिरीक्षक ज्ञान सिंह को थाना ककरबई से थाना पूंछ, उपनिरीक्षक राजीव कुमार को पुलिस लाइन से थाना ककरबई, उपनिरीक्षक कृष्णपाल सिंह पुलिस लाइन से पीआरओ-2, उपनिरीक्षक मुकेश कुमार गौतम को पुलिस लाइन से थाना रक्सा, उप निरीक्षक महिला संजना सिंह को पुलिस लाइन से थाना महिला थाना और आशीष बाबू पुलिस लाइन से थाना एरच भेजा गया है। इसके अलावा एचसीपी राकेश वाजपेयी को थाना एरच से थाना बरुआसागर भेजा गया है।

Home / Jhansi / पुलिस विभाग में व्यापक फेरबदल, देखें- पूरी लिस्ट, कौन कहां पहुंचा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो