Jhansi News : ट्रेन में सफर के दौरान ग्वालियर में बिछड़ गए पति-पत्नी, झांसी में मिलते ही लगे गले फिर बोले-भाषा बनी रुकावट
झांसीPublished: May 12, 2023 11:09:57 am
Jhansi News : ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर नेपाली दंपति बिछड़ गए। वे झांसी में तैनात डिप्टी एसएस की अच्छी सूझबूझ की वजह से मिल गए।


झांसी रेलवे स्टेशन पर मिले नेपाली दंपति।
Jhansi News : नई दिल्ली - हैदराबाद तेलंगाना एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे नेपाली पति-पत्नी ग्वालियर स्टेशन पर बिछड़ गए। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर तैनात डिप्टी एसएस एसके नरवरिया नेपाली दम्पति के लिए सुपरमैन साबित हुए। ट्रेन में यात्रा के दौरान बिछड़े इस दम्पति को उन्होंने अपनी सूझबूझ के चलते फिर से मिला दिया।