scriptजालौन : नकली कीटनाशक दवा बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी, 2 गिरफ्तार | Jalaun: Police seized fake pesticide factory, 2 arrested | Patrika News
झांसी

जालौन : नकली कीटनाशक दवा बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी, 2 गिरफ्तार

वायर क्राप्स साइन्स लिमिटेडस् व टाटा कम्पनी के अधिकारी कपिल कुमार को
जानकारी मिल रही थी कि उनकी कंपनी के नाम से जालौन में दवा बनाई जा रही है।
इस नकली दवा बनाये जाने से उनकी कंपनी की मार्केट में बिक्री कम होने लगी
थी।

झांसीApr 28, 2016 / 08:33 am

Ashish Pandey

police

police

जालौन. कीटनाशक दवा बनाने वाली कंपनी वायर क्राप्स साइन्स लिमिटेड व टाटा कम्पनी के नाम से नकली दवा बनाने वाली नकली कंपनी को पुलिस की मदद से कंपनी के अधिकारी ने पकड़वाया है। इस कंपनी में कार्यरत 2 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया, जहाँ से कंपनी के अधिकारी ने डेढ़ लाख रुपये की नकली कीटनाशक दवा बरामद की है।

वायर क्राप्स साइन्स लिमिटेडस् व टाटा कम्पनी के अधिकारी कपिल कुमार को जानकारी मिल रही थी कि उनकी कंपनी के नाम से जालौन में दवा बनाई जा रही है। इस नकली दवा बनाये जाने से उनकी कंपनी की मार्केट में बिक्री कम होने लगी थी जिसके बाद कंपनी ने इसके बारे में पता लगाने का प्रयास किया और जानकारी मिली कि जालौन के चुर्खीवाल इलाके में मगन सिंह कुशवाहा के मकान नकली दवा बानायी जा रही है।

इसकी जानकारी कंपनी के अधिकारी कपिल कुमार ने जालौन पुलिस को दी, जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक लाल बहादुर यादव ने अपनी टीम के साथ मिलकर छापा डाला जहाँ वायर कॉप्स साइन्स लिमिटेड कम्पनी की दवाएं मिली। छापे मारी के दौरान वायर कंपनी के 328 भरे तथा 254 पैकेट खाली मिले। जिसकी कीमत 72816 रुपए बताई गयी जबकि टाटा कम्पनी के 400 भरे तथा 170 खाली पैकिंग की दवा मिली। जिनकी कीमत अस्सी हजार रुपये बताई गयी है। इस नकली दवा के साथ मकान मालिक मंगल सिंह कुशवाहा तथा इशहाक को गिरफ्तार किया गया जिनके खिलाफ कम्पनी के अधिकारी कपिल कुमार की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो