Jhansi News : रेलवे नहीं रोक पा रहा अवैध वेंडर चोरी की घटनाएं, ट्रेन से 7 लाख के जेवर गायब
झांसीPublished: Jun 10, 2023 06:32:27 am
Jhansi News : झांसी-ग्वालियर के बीच लगातार हो रहीं बड़ी घटनाएं। गीता जयंती एक्सप्रेस से 7 लाख के ज़ेवर चोरी। टॉयलेट में मिला खाली पर्स।


गीता जयंती एक्सप्रेस में 7 लाख की चोरी।
Jhansi News : रेलवे यात्री सुरक्षा को लेकर लाख दावे करे लेकिन चोरी की वारदात नहीं रोक पा रहा है। अक्सर जनरल कोच में अपराधी जहरखुरानी कर यात्रियों को शिकार बनाते हैं या फिर स्लीपर कोच में यात्री बनकर लोगों के कीमती सामान उड़ा ले जाते हैं। लेकिन अब वेण्डर का रूप धारण कर एसी कोच में भी शातिर अपराधी बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। कुछ दिन पहले पठानकोट एक्सप्रेस और वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- बान्द्रा एक्सप्रेस से हुई 20 लाख रुपये के गहने और नकदी की चोरी खुली नहीं है कि चोरों ने फिर से बड़ी घटना को अंजाम दे दिया। खजुराहो से दिल्ली के लिए गीता जयन्ती एक्सप्रेस के एसी कोच में यात्रा कर रहे परिवार से झांसी-ग्वालियर के बीच चोर 7 लाख रुपये कीमत के जेवर चोरी कर ले गए। चोरों ने जेवर से पर्स ट्रेन में ही खाली कर टॉयलेट में फेंका और चलते बने। पीड़ित परिवार की जब ग्वालियर में आंख खुली तो उन्होंने ग्वालियर जीआरपी को घटना से अवगत कराया।