scriptगांवों के सर्वांगीण विकास को नई योजना का ऐलान, नाम दिया- एक गांव, एक प्लान | new scheme for village development, 'one village-one plan' | Patrika News
झांसी

गांवों के सर्वांगीण विकास को नई योजना का ऐलान, नाम दिया- एक गांव, एक प्लान

गांवों के सर्वांगीण विकास को नई योजना का ऐलान, नाम दिया- एक गांव, एक प्लान

झांसीSep 22, 2018 / 10:46 pm

BK Gupta

new scheme for village development, 'one village-one plan'

गांवों के सर्वांगीण विकास को नई योजना का ऐलान, नाम दिया- एक गांव, एक प्लान

झांसी। मुख्य विकास अधिकारी निखिल टी.फुंडे ने कहा कि ‘एक गांव, एक प्लान’ के तहत सभी विभागोंो को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए योजना बनाई जानी है, ताकि गांव का सर्वांगीण विकास हो सके। विभाग ग्राम सभा की बैठक आयोजित करते हुए वर्ष 2019-20 की कार्य योजना तैयार करें, ताकि शासन से संचालित योजनाओं से ग्राम पूर्ण संतृप्त हो और उसका विकास हो। वह यहां विकास भवन के सभागार में ग्राम पंचायत विकास योजना व स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा करते हुए बोल रहे थे।
अफसरों को दी चेतावनी
मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में अफसरों को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अधिकारी समीक्षा बैठकों को गंभीरता से लें। बैठक में पूरी तैयारी के साथ उपस्थित हों। अनुपस्थित रहने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी कार्यशैली में स्वतः सुधार लाए अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। इस मौके पर उन्होंने बैठक में देर से आने पर एडीओ पंचायत बंगरा का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने वित्तीय वर्ष 2018-19 में प्लान प्लस पर फीड किए गए कार्यों को तीन दिन में फीड करने के निर्देश दिए। उन्होंने चेताया कि यदि कार्य पूर्ण नहीं किया जाता, तो बीडीओ का वेतन रोका जाएगा।
अभियान चलाकर कार्य पूरा करने के निर्देश
इस मौके पर सीडीओ ने स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में बेबी फ्रेंडली शौचालयों का निर्माण नहीं किया गया है, वहां अभियान चलाकर 2 अक्टूबर तक शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर एक जिला स्तरीय अधिकारी को शौचालयों के सत्यापन के लिए तैनात किया गया है। वही सत्यापन में यह सुनिश्चित करेगा कि एमआईएस के अनुसार शौचालय बना है। इसके साथ ही वही उसकी गुणवत्ता की जांच करते हुए रिपोर्ट देंगे। इस दौरान उन्होंने जियो टैगिंग से बचे 800 शौचालय को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह अवश्य सुनिश्चित कर लें कि जहां एमआईएस में शौचालय दिया गया है, वहां शौचालय निर्माण अवश्य पूरा हो। एमआईएस पूर्ण शुद्ध हो। यह भी देखा जाए कि अपात्र तो शामिल नहीं है। यदि है, तो उसे हटा दिया जाए।
ये अधिकारी रहे उपस्थित
इस बैठक में सीएमओ डा.सुशील प्रकाश, जिला समाज कल्याण अधिकारी धर्मेंद्र कुमार, पीडी डा.आर के गौतम, डीपीआरओ ए पी त्रिपाठी, जिला समन्वयक सौरभ गुप्ता, संतोष प्रजापति, राजीव हिंगवासिया समेत अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।

Home / Jhansi / गांवों के सर्वांगीण विकास को नई योजना का ऐलान, नाम दिया- एक गांव, एक प्लान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो