scriptरेलवे की ONE DAY SPECIAL TRAIN 19 जुलाई को, देखिए- टाइम टेबल और स्टॉपेज | one day special train rangapada north to bhopal | Patrika News
झांसी

रेलवे की ONE DAY SPECIAL TRAIN 19 जुलाई को, देखिए- टाइम टेबल और स्टॉपेज

यह ट्रेन 19 जुलाई को चलाई जाएगी। यह ट्रेन नंबर 05714 रंगापाड़ा नार्थ से भोपाल के बीच चलाई जा रही है।

झांसीJul 18, 2019 / 04:01 pm

BK Gupta

रेलवे की ONE DAY SPECIAL TRAIN 19 जुलाई को, देखिए- टाइम टेबल और स्टॉपेज

रेलवे की ONE DAY SPECIAL TRAIN 19 जुलाई को, देखिए- टाइम टेबल और स्टॉपेज

झांसी। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर एक दिनी स्पेशल ट्रेन (ONE DAY SPECIAL TRAIN) चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 19 जुलाई को चलाई जाएगी। यह ट्रेन नंबर 05714 रंगापाड़ा नार्थ से भोपाल के बीच चलाई जा रही है। इस ट्रेन में एसएलआर के तीन, सामान्य श्रेणी के छह और स्लीपर के ९ कोच होंगे। एक डिब्बा द्वितीय श्रेणी चेयरकार का होगा।
ये रहेंगे स्टॉपेज और टाइमिंग

रंगापाड़ा नार्थ से भोपाल के बीच चलने वाली यह एक तरफा विशेष रेलगाड़ी (ONE DAY SPECIAL TRAIN) रंगापाड़ा नार्थ से भोपाल के लिए 10.15 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन10.30बजे न्यू मिसामरी, 11.15 बजे ऊदलगुड़ी, 11.45 बजे तांगला, 13.00 बजे रंगिया, 14.15 बजे बारपेटा रोड, 16.20 बजे न्यू बोंगाईगांव, 18.50 बजे अलीपुरदुआर, 23.30 बजेसिलीगुड़ी, 00.15 बजे न्यू जलपाईगुड़ी, 05.00बजे कटिहार, 07.10 बजे खगड़िया, 08.50बजे समस्तीपुर, 09.20 बजे दरभंगा, 11.15 बजे सीतामढ़ी, 13.20 बजे रक्सौल, 14.25बजे नरकटियागंज, 16.20 बजे पनियाहवा, 19.00बजे गोरखपुर, 02.15बजे बाराबंकी, 03.00बजे लखनऊ, 05.10बजे कानपुर सेंट्रल, 10.45 बजे झांसी, 15.00बजे बीना होते हुए 17.20 बजे भोपाल पहुंचेगी।

Home / Jhansi / रेलवे की ONE DAY SPECIAL TRAIN 19 जुलाई को, देखिए- टाइम टेबल और स्टॉपेज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो