scriptझांसी में धूल भरी आंधी के साथ बारिश शुरू, नुकसान की आशंका | Patrika News
झांसी

झांसी में धूल भरी आंधी के साथ बारिश शुरू, नुकसान की आशंका

मंगलवार की शाम को, झांसी में अचानक तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी चली और भारी बारिश शुरू हो गई। आंधी और बारिश की वजह से बिजली आपूर्ति को ठप कर दिया गया है।

झांसीMay 14, 2024 / 05:18 pm

Ramnaresh Yadav

Rain starts with dust storm in Jhansi, fear of damage

Rain starts with dust storm in Jhansi

मंगलवार की शाम को, झांसी में अचानक तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी चली और भारी बारिश शुरू हो गई। आंधी और बारिश की वजह से बिजली आपूर्ति को ठप कर दिया गया है। 

बिजली सप्लाई ठप

प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, आंधी के कारण कई पेड़ उखड़ गए और बिजली के तार टूट गए हैं। जिसके चलते बिजली सप्लाई ठप हो गई है। कई घरों और दुकानों को भी नुकसान पहुंचने की आशंका है। फिलहाल अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। 

स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार

स्थानीय मौसम विभाग ने बताया कि इस आंधी का आना एक अचानक मौसम परिवर्तन के कारण हुआ है। उन्होंने लोगों को घरों के अंदर रहने और सुरक्षित रहने की सलाह दी है।

Hindi News/ Jhansi / झांसी में धूल भरी आंधी के साथ बारिश शुरू, नुकसान की आशंका

ट्रेंडिंग वीडियो