scriptइस सीट से सपा-बसपा गठबंधन व कांग्रेस गठबंधन समेत 9 प्रत्याशियों ने किया नामांकन | sp bsp and congress gathbandhan candidate nomination filed in jhansi | Patrika News
झांसी

इस सीट से सपा-बसपा गठबंधन व कांग्रेस गठबंधन समेत 9 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

सपा-बसपा गठबंधन और कांग्रेस-जनअधिकार पार्टी गठबंधन के साथ ही 9 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।

झांसीApr 08, 2019 / 10:56 pm

Neeraj Patel

sp bsp and congress gathbandhan candidate nomination filed in jhansi

सपा, बसपा और कांग्रेस गठबंधन

झांसी. लोकसभा-2019 के चुनाव के तहत झांसी-ललितपुर संसदीय सीट पर अब तक नामांकन को लेकर चला आ रहा सन्नाटा आज टूट गया। यहां पर सपा-बसपा गठबंधन और कांग्रेस-जनअधिकार पार्टी गठबंधन के साथ ही 9 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा की गई नारेबाजी और जनसंपर्क से चुनावी माहौल अब पूरे शबाब पर पहुंचता नजर आ रहा है।

चौथे चरण में होना है मतदान

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव कराया जाना है। इसके चौथे चरण में झांसी-ललितपुर लोकसभा सीट पर चुनाव होना है। इसके लिए 2 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया चल रही है। नामांकन प्रक्रिया के छह दिन तक तो कलेक्ट्रेट में सन्नाटा सा पसरा रहा। यह सन्नाटा राजनीतिक शोरशराबे से सातवें दिन टूटा। सोमवार को यहां 9 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे हैं। इनमें सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी के रूप में समाजवादी पार्टी के श्याम सुंदर सिंह पुत्र घनाराम निवासी पारीछा झांसी ने दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। उधर, जन अधिकार पार्टी के शिवशरण कुशवाहा पुत्र भागवत प्रसाद निवासी ग्राम पखरौली बबेरु बांदा ने दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके अलावा रामगोपाल पुत्र बाबूलाल निवासी इंदिरा नगर गरौठा, राजा खटीक पुत्र प्रेमकुमार निवासी बड़ापुरा चिरगांव, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से जगत विक्रम सिंह निवासी रामनगर रोड चिरगांव, स्वतंत्र जनताराज पार्टी से दिलशाद अहमद सिद्दीकी निवासी मोमिन कम्पाउंड ईसाइ टोला झांसी, किसान रक्षा पार्टी से गौरी शंकर बिदुआ निवासी पठौरिया दतिया गेट बाहर झांसी और सुनील प्रजापति निवासी नंदरनपुरा ने दो सेट में नामांकन किया। इसके साथ ही जितेन्द्र सिंह निवासी ग्राम बकुआं खुर्द ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया।

9 अप्रैल को है नामांकन का आखिरी दिन

इस चुनाव के लिए 9 अप्रैल को नामांकन का आखिरी दिन है। इसलिए मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के साथ ही अन्य कई प्रत्याशी भी नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

Home / Jhansi / इस सीट से सपा-बसपा गठबंधन व कांग्रेस गठबंधन समेत 9 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो