scriptरेलवे ने शुरू कीं ये विशेष ट्रेन (Railway Special Trains), यहां देखें-पूरा टाइम टेबल व स्टापेज | timetable of railway special trains | Patrika News
झांसी

रेलवे ने शुरू कीं ये विशेष ट्रेन (Railway Special Trains), यहां देखें-पूरा टाइम टेबल व स्टापेज

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ विशेष रेलगाड़ियों (Railway Special Trains) का संचालन शुरू किया है।

झांसीJul 11, 2019 / 11:53 pm

BK Gupta

timetable of railway special trains

कटनी से पेंड्रारोड थर्ड लाइन विस्तार के साथ ही 180 करोड़ रुपये का प्रावधान.

झांसी। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ विशेष रेलगाड़ियों (Railway Special Trains) का संचालन शुरू किया है। इसमें से एक तीर्थ यात्री विशेष गाड़ी है। इसके अलावा कई गाड़ियों की रि-शिड्यूलिंग की गई है। कुछ के फेरे बढ़ाए गए हैं और कुछ में एसी कोच लगाए गए हैं।
ये है तीर्थयात्री विशेष गाड़ी

रेलवे द्वारा चलाई जा रही विशेष ट्रेन (Railway Special Trains) में गाड़ी संख्या 04906/04905 दिल्ली सराय रोहिल्ला-अशोक नगर तीर्थयात्री विशेष गाड़ी है। यह गाड़ी संख्या (04906)दिल्ली सराय रोहिल्ला से 13 जुलाई को चलेगी। वहीं गाड़ी संख्या 04905 अशोक नगर से 17 जुलाई को चलेगी। यह गाड़ी दिल्ली से तेरह जुलाई को पूर्वान्ह 11.45 बजे चलेगी। यह ट्रेन नई दिल्ली, फरीदाबाद, पलवल, मथुरा, आगरा कैंट, झांसी, बीना होते हुए तड़के साढ़े चार बजे अशोक नगर पहुंचेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 04905 सत्रह जुलाई को अशोक नगर से चलेगी। यह ट्रेन शाम छह बजे अशोक नगर से चलकर बीना, झांसी, आगरा कैंट, मथुरा, पलवल, फरीदाबाद, नईदिल्ली होते हुए तड़के 5.20 बजे दिल्ली सरायरोहिल्ला पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 04187/04188 के लगेंगे अतिरिक्त फेरे

इसके अलावा ट्रेन नंबर 04187/04188 झांसी-वेरावल (सोमनाथ) ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष रेल गाड़ी ट्रेन नंबर 04187/04188 के अतिरिक्त फेरे लगेंगे। यह गाड़ी झांसी से प्रत्येक बुधवार को चलेगी। यह ट्रेन झांसी से अपरान्ह 19.30 बजे चलकर दतिया, डबरा, ग्वालियर, मुरैना, धौलपुर, आगरा कैंट, मथुरा, अलवर, बांदीकुई, दौसा, गांधीनगर, जयपुर, फुलेरा, कुचामन शहर, मकराना, देगाना, मेरटा रोड, गोटन, जोधपुर, भगत की कोठी, लूनी जंक्शन, समधरी, मोकलसर, जालौर, मोडरन, मारवार भीनमल, रानीवारा, धनेरा, भील्दी, मेहसाना, वीरमगम, सुरेंद्र नगर, राजकोट, भक्तीनगर, जेताल्सर, गूनागढ़ होते हुए वेरवल पहुंचेगी। इसी तरह से यह ट्रेन इन्हीं स्टापेज पर रुकते हुए वापस पहुंचेगी।
साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष एक्सप्रेस गाड़ी-

इसके अलावा गाड़ी संख्या 04155 कानपुर सेंट्रल से प्रति गुरुवार और कांचीगुड़ा से ट्रेन नंबर 04156 प्रति शुक्रवार चलेगी। यह गाड़ी कानपुर सेंट्रल से पुखराया, उरई, झांसी, ललितपुर, भोपाल, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुर कागजनगर, मंचिरयल, पेड्डापल्ली, काजीपेट, मल्कागिरि होते हुए काचीगुड़ा पहुंचेगी।

Home / Jhansi / रेलवे ने शुरू कीं ये विशेष ट्रेन (Railway Special Trains), यहां देखें-पूरा टाइम टेबल व स्टापेज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो