scriptGST को लेकर अब आर-पार, व्यापारी चाहते हैं ये छह सुधार | TRADERS WANTS SIX CORRECTION IN GST | Patrika News
झांसी

GST को लेकर अब आर-पार, व्यापारी चाहते हैं ये छह सुधार

GST को लेकर अब आर-पार, व्यापारी चाहते हैं ये छह सुधार

झांसीNov 01, 2017 / 02:02 pm

Hariom Dwivedi

TRADERS WANTS SIX CORRECTION IN GST

झांसी में पत्रकारों से बातचीत करते व्यापारी नेता।

झांसी। केंद्र सरकार द्वारा लागू किया गया गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST)व्यापारियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। इसकी विसंगतियों ने व्यापारियों को परेशान करके रख दिया है। इन्हीं विसंगितयों को दूर कराने के लिए अब व्यापारियों ने आंदोलन की रूपरेखा तय करनी शुरू कर दी है। इसके लिए फिलहाल सरकार को पांच महीने का अल्टीमेटम दिया गया है। इसके बावजूद समस्याओं का हल नहीं निकलने पर व्यापारी अप्रैल से आर-पार की लड़ाई लड़ने की तैयारी में हैं। यह बात उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधमंडल के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद श्यामबिहारी मिश्र ने यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि जीएसटी है तो ठीक, लेकिन इसकी विसंगतियों को दूर किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अब तक तेरह विसंगतियों को दूर किया जा चुका है, अभी व्यापारियों की छह और मांगें हैं। इन्हें भी जल्द पूरा कर दिया जाना चाहिए।
ये हैं प्रमुख मांगें और सुझाव

1- ऑनलाइन नक्शे समय पर न भेजने पर 200 रुपये प्रतिदिन जुर्माना वसूलने का प्रावधान है, जबकि बिजली व सर्वर की दिक्कत व्यापारियों को झेलनी पड़ती है। इसलिए जुर्माने का प्रावधान खत्म होना चाहिए। अगले पंद्रह साल तक ऑनलाइन व मैनुअल व्यवस्था लागू रहनी चाहिए।
2- एक हजार रुपये तक का जुर्माना रिफंड नहीं किया जा रहा है। इसे किया जाना चाहिए।

3- खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत व्यापारियों से पूरी फीस लेकर उन्हें आजीवन लाइसेंस दिया जाना चाहिए।
4- बाजार में स्पेशल टास्क फोर्स लगाया जाए ताकि सुरक्षा का वातावरण बन सके।

5- जो व्यापारी नियमित रूप से इनकम टैक्स व जीएसटी दते हैं और उनके खिलाफ कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है, तो उन्हें बिना परेशान किए शस्त्र लाइसेंस दिया जाना चाहिए।
6- 15 प्रतिशत से अधिक जीएसटी नहीं लगाई जानी चाहिए।

ये लोग रहे उपस्थित

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अशोक जैन, बुंदेलखंड प्रभारी राजीव राय, जिला महामंत्री राघव वर्मा, महानगर महामंत्री बृजबिहारी सोनी, जीतू सोनी, मुकेश अग्रवाल, नितिन सिंघल, सुनील अग्रवाल उपस्थित रहे।

Home / Jhansi / GST को लेकर अब आर-पार, व्यापारी चाहते हैं ये छह सुधार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो