scriptछाजू एकेडमी भिवानी की टीम बनी कबड्डी की चैम्पियन | bhivani team made kabaddi champion | Patrika News
झुंझुनू

छाजू एकेडमी भिवानी की टीम बनी कबड्डी की चैम्पियन

विजेता को इकत्तीस हजार रुपए नकद व ट्रॉफी तथा उप विजेता को 21 हजार नकद व ट्रॉफी प्रदान की गई। सेमिफाइनल में पहुंची चींचड़ौली व आदमपुर की टीम को भी नकद राशि व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

झुंझुनूJan 14, 2019 / 11:51 am

gunjan shekhawat

bhivani team made kabaddi champion

bhivani team made kabaddi champion

झुंझुनूं. भड़ौंदा खुर्द में मीना देवी मैमोरियल संस्थान की ओर से चल रही तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन को हुआ। कबड्डी के फाइनल मैच में छाजू एकेडमी भिवानी की टीम ने ढिल्लो क्लब नारनौल को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। विजेता को इकत्तीस हजार रुपए नकद व ट्रॉफी तथा उप विजेता को 21 हजार नकद व ट्रॉफी प्रदान की गई। सेमिफाइनल में पहुंची चींचड़ौली व आदमपुर की टीम को भी नकद राशि व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। वॉलीबाल में विजेता चौधरी चरणसिंह क्लब को 71 सौ रुपए तथा उपविजेता अजाड़ी को 51 सौ रुपए व ट्रॉफी प्रदान की गई।समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिले के सह प्रभारी एवं डीडवाना विधायक चेतन डूडी ने कहा कि युवाओं को रविन्द्र भड़ौंदा से प्रेरणा लेनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि नवलगढ़ पालिका के चेयरमैन सुरेन्द्र सैनी, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अंकित जाखड़, चंदू शर्मा हांसलसर, पृथ्वी ङ्क्षसह राव, नवलगढ़ यूथ कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र भास्कर, चुन्नीलाल चनेजा, भुकाना सरपंच रणवीर डूडी, लोकराम महला, सुधीर शर्मा, सुनील महला, हांसलसर सरपंच उधमीराम झाझडिय़ा, सीताराम झाझडिय़ा, महेन्द्र चंदवा, प्रधानाचार्य महेन्द्र कपूरिया, नंदराम झाझडिय़ा, मनोज सैनी व कृष्ण झाझडिय़ा थे। संस्थान के सचिव एवं युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रविन्द्र भड़ौंदा ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा के बाद सरकारी विद्यालय के विद्यार्थियों को स्वेटर बांटे गए। इस दौरान अजीत सिंह बलौदा, संस्थान के नरेश सोनी, नरेन्द्र मीणा, पंकज जांगिड़, बंटी कुमावत, प्रमोद कोठारी, विजय बुडानिया, संजय सोमरा, इंद्राज झाझडिय़ा, रामजीलाल महला, व धर्मसिंह झाझडिय़ा सहित बड़ी संख्या में महिला पुरूष मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो