झुंझुनूं में धारा 144, जानिए क्या-क्या प्रतिबंद रहेंगे, किसे रहेगी छूट
आदेश के अनुसार सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, अकादमिक, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रम तथा अन्य बडे सामूहिक आयोजन 31 मार्च तक बंद रहेंगे। आयोजनकर्ता बंद स्थानों पर हॉल क्षमता 50 प्रतिशत तक तथा अधिकतम 200 व्यक्तियों की अनुमति रहेगी।

#dhara 144 in jhunjhunu
झुंझुनूं. जिले में बढ़ते कोरोना रोगियों ने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है। जिला प्रशासन ने बढ़ते रोगियों के कारण धारा 144 बढ़ा दी है।
कोरोना के संबंध में मानव जीवन की रक्षा एवं सुरक्षा के मध्यनजर जिले में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत जिले की राजस्व सीमा क्षेत्र में 31 मार्च तक निषेधाज्ञा लागू की गई है। जिला कलक्टर एवं मजिस्ट्रेट उमरदीन खान ने निर्देश दिए हैं कि सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थियेटर्स एवं ऐसे समान स्थान केन्द्र एवं राज्य सरकार के आगामी आदेशों तक बंद रहेंगे।
#dhara 144 in jhunjhunu
खेल व धार्मिक कार्यक्रम भी बंद
आदेश के अनुसार सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, अकादमिक, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रम तथा अन्य बडे सामूहिक आयोजन 31 मार्च तक बंद रहेंगे। आयोजनकर्ता बंद स्थानों पर हॉल क्षमता 50 प्रतिशत तक तथा अधिकतम 200 व्यक्तियों की अनुमति रहेगी। कोरोना के संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए जिले में निवासरत नागरिकगण अपने निवास स्थान से अनावश्यक कारण के आवागमन नहीं करेंगे।
#dhara 144 in jhunjhunu
विवाह में 200 ही आ सकेंगे
वैवाहिक समारोह में अधिकतम 200 व्यक्ति एवं अंतिम संस्कार में 20 व्यक्ति से अधिक एकत्रित नहीं होंगे। इस संबंध में संबंधित उपखण्ड मजिस्टे्रट को पूर्व सूचना देनी होगी। सावर्जनिक स्थानों में प्रत्येक व्यक्ति 6 फीट यानि दो गज की दूरी बनाए रखेंगे। सभी सावर्जनिक व कार्य स्थलों एवं सावर्जनिक परिवहन के दौरान चेहरे पर फेस कवर (मास्क) पहनना अनिवार्य होगा। उक्त प्रतिबंध से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, चिकित्सा संस्थान, राजकीय एवं सावर्जनिक कार्यालय तथा विद्यालय एवं महाविद्यालय में प्रयुक्त होने वाली परीक्षा कक्ष स्थानों को अपवाद स्वरूप मुक्त रखा गया है।
नवलगढ़ में मिला एक और रोगी
जिले में कोरोना तेजी से फैल रहा है। एक बार फिर एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढऩे लगा है। मंगलवार को नवलगढ़ में एक और कोरोना का मरीज मिला है। पिछले वर्ष भी मार्च में पहला रोगी मिला था। नए रोगी फिर से चेन बना रहे हैं। चिकित्सा विभाग उनसे सम्पर्क वालों का रेकॉर्ड खंगालकर जांच करवा रहा है।
छोटे बच्चों के स्कूल भी खुले
जिले में प्राथमिक स्कूल खोलने पर रोक है, लेकिन अनेक जगह पहली कक्षा से भी बच्चों को स्कूल बुलाया जा रहा है। प्रशासन को पता होने के बावजूद वह भी कुछ नहीं कर रहा।
अब पाइए अपने शहर ( Jhunjhunu News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज